Site icon Revoi.in

गणेश महोत्सव :  भारतीय रेलवे 20 सितम्बर तक 261 गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी

Social Share

नई दिल्ली7 सितम्बर। भारतीय रेलवे गणेश महोत्सव के अवसर पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 261 गणपति स्पेशल ट्रेनें चला रही है। रेलवे के तीन जोन की ओर से ये ट्रेनें अगस्त के अंतिम सप्ताह से 20 सितम्बर तक संचालित की जाएंगी। गणपति स्पेशल पूरी तरह आरक्षित ट्रेन है और इसका विशेष किराया रखा गया है।

भारतीय रेलवे के एक बयान के अनुसार मध्य रेलवे इस गणेशोत्सव के दौरान 201 स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगी जबकि पश्चिम रेलवे की ओर से ऐसी 42 ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही कोंकण रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) भी 18 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है।

दरअसल, रेलवे को आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इस हिसाब से स्पेशल किराए के साथ अलग-अलग हिस्से के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

गणपति स्पेशल में स्लीपर क्लास के भी अतिरिक्त कोच

मध्य रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुंबई से देश के अलग-अलग शहरों में जाने के लिए गणपति स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। इन ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी पर शुरू हो चुकी है। गणपति विशेष ट्रेन में एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 सेकेंड क्लास के कोच लगाए गए हैं।

 

गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के क्रम में ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)/ पनवेल और सावंतवाड़ी रोड/रत्नागिरी के बीच 72 विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।