Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता सम्मानित, खेल मंत्री बोले – एथलीटों ने खेल के प्रति दृष्टिकोण बदल दिया

Social Share

नई दिल्ली, 8 सितम्बर। जापानी राजधानी टोक्यो में पिछले सप्ताह संपन्न पैरालंपिक 2020 के भारतीय पदक विजेताओं को बुधवार की शाम नई दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इन पदक विजेताओं को सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारतीय पैरा एथलीटों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित 19 पदक जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा एथलीटों के असाधारण प्रदर्शन ने देश में पैरा-स्पोर्ट्स के प्रति दृष्टिकोण को बदल दिया है। सरकार ने विश्व स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खिलाड़ियों से बात करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। इसका समाज के हर वर्ग पर प्रभाव पड़ता है, चाहे वह व्यक्तिगत, कॉरपोरेट, खेल संघ या कोई अन्य संगठन हो।

पैरालंपिक में 19 पदक देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

ठाकुर ने कहा कि भारतीय दल ने 19 पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है और देश के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 2016 पैरालिंपिक में 19 सदस्यीय भारतीय दल भेजा गया था लेकिन इस बार 54 सदस्यीय दल ने तोक्यो पैरालिंपिक में हिस्‍सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से 19 पदक जीते।

सरकार खिलाड़ियों को सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी

खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय दल के सभी 54 खिलाडी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्‍कीम (टॉप्‍स) का हिस्सा रहे हैं, जिससे उन्‍हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि भारत सरकार खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ताकि वे भविष्य में होने वाली स्‍पर्धाओं में और अधिक पदक जीत सकें।

टॉप्स की मदद से पैरा एथलीटों ने इतिहास रचा : दीपा मलिक

इस अवसर पर भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने दिव्यांग खिलाड़ियों को समाज में समावेशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों और सरकार की पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टॉप्स के अंतर्गत पैरा एथलीटों को दी गई सहायता ने इतिहास रच दिया है और आज हर कोई पैरा एथलीटों की सफलता की चर्चा कर रहा है।

ज्ञातव्य है कि टोक्यो 2020 में भारत ने 19 पदक जीते और प्रतिस्पर्धा करने वाले 162  देशों के बीच पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा। जीते गए कुल पदकों के आधार पर भारत की 20वीं रैंकिंग रही। भारत ने 1968 में पैरालंपिक खेलों में भाग लेना शुरू किया था और तब से लेकर 12016 तक पैरालंपिक खेलों में केवल 12 पदक जीते थे।

Exit mobile version