Site icon hindi.revoi.in

कोरिया ओपन बैडमिंटन : सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी फाइनल में

Social Share

येओसु (कोरिया), 22 जुलाई। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के लियांग वेई केंग व वांग चांग को सीधे गेमों में हरा कर कोरिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने जिन्नम स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर 40 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व नंबर दो चीनी टीम पर 21-15, 24-22 से जीत दर्ज की। केंग और चांग के खिलाफ लगातार दो हार के बाद सात्विक और चिराग की यह पहली जीत थी।

मुकाबले की बात करें तो थाईलैंड और इंडिया ओपन जीतने वाली चीनी जोड़ी भारतीयों के खिलाफ 2-0 के रिकॉर्ड के साथ उतरी थी। भारतीय जोड़ी ने हालांकि इस बार अपनी योजना को शानदार तरीके से अंजाम दिया और दूसरे गेम में संघर्ष के बावजूद जीत अपने पक्ष में की। पिछले माह इंडोनेशिया ओपन जीतने वाली भारतीय जोड़ी के पास अब लगातार दो खिताब हासिल करने का मौका होगा।

वर्ष के तीसरे वर्ल्ड टूर फाइनल में टॉप सीड इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा मुकाबला

इस वर्ष स्विस ओपन सुपर 500 और इंडोनेशिया सुपर 1000 के अलावा एशियाई चैम्पियनशिप जीत चुके चिराग व सात्विक अब रविवार को फाइनल में इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से टक्कर होगी, जिन्होंने एक घंटा 14 मिनट तक खिंचे संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोरिया के कांग मिन ह्युक व सियो सेउंग जे को 17-21, 21-16, 21-18 से शिकस्त दी।

Exit mobile version