पुणे, 6 जनवरी। एन. श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान की भारतीय जोड़ी ने यहां पांचवें टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में अपना पराक्रम जारी रखते हुए युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दो गैरवरीय खिलाड़ियों – फ्रांसीसी बेंजामिन बोंजी और डच टालोन ग्रिक्सपुर एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे। एटीपी टूर में दोनों का ही यह पहला फाइनल होगा।
भारतीय टीम ने जूलियन कैश व हेनरी पैटन को सीधे सेटों में मात दी
बालेवाड़ी स्टेडियम में 24 घंटे पहले ही दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी नथानिएल लेमंस व जैक्सन विरो के खिलाफ स्तब्धकारी जीत से सेमीफाइनल का टिकट कटाने वाले बालाजी और जीवन ने शुक्रवार की रात सेंटर कोर्ट पर फिर जानदार प्रदर्शन किया और जूलियन कैश व हेनरी पैटन की ब्रिटिश जोड़ी को एक घंटा 26 मिनट में 6-4, 7-5 से हराकर स्वयं को खिताबी देहरी पर ला खड़ा किया।
इस शानदार जीत के साथ तमिलनाडु में जन्मी इस जोड़ी ने दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी 250 स्पर्धा में भारतीय चुनौती भी जीवित रखी, जिसका आयोजन महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
वैकल्पिक जोड़ी के रूप में उतरे हैं जीवन और बालाजी
बालाजी व जीवन को शुरुआत में ब्रिटिश जोड़ी से कुछ चुनौती मिली, लेकिन उन्होंने तत्काल लय हासिल कर ली और पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली और स्कोर 5-5 से बराबर हो गया। हालांकि, वैकल्पिक जोड़ी के रूप में प्रवेश पाने के बाद अब तक असाधारण रूप से खेलने वाले भारतीयों ने अगले दो लगातार गेम जीतने के साथ फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
बेल्जियन टीम से हारे शीर्षस्थ राजीव राम व जो सैलिसबरी
भारतीयों की अब शनिवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में चतुर्थ वरीय बेल्जियन सैंडर जाइल व जोरान विलिजेन से टक्कर होगी। जाइल व विलिजेन ने दूसरे सेमीफाइनल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी राजीव राम और ब्रिटिश जो सैलिसबरी को बाहर का रास्ता दिखाया। एक घंटा 36 मिनट तक खिंचा यह मुकाबला जाइल व विलिजेन ने 7-6 (3), 7-6 (4) से जीता।
गैर वरीय बेंजामिन बोंजी व टालोन ग्रिक्सपुर एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे
इससे पहले एकल सेमीफाइनल में फ्रांसीसी स्टार बेंजामिन बोंजी ने दूसरी सीड लेकर उतरे विश्व नंबर 35 बोटिक वैन डी जैंडस्चल्प के खिलाफ 7-6 (5), 6-7 (5), 6-1 से सनसनीखेज जीत दर्ज की। दो घंटे 36 मिनट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में पहले दोनों सेटों का निर्णय तो टाईब्रेकर में हुआ, लेकिन तीसरे सेट में डच स्पर्धी बोटिक तनिक भी संघर्ष नहीं कर पाए।
ACHIEVEMENT UNLOCKED ✅@Griekii is through to a 1st ever @atptour final after a dominant 7-6 6-1 win 👏#TataOpenMaharashtra pic.twitter.com/5nwrq2pB7M
— Tennis TV (@TennisTV) January 6, 2023
विश्व रैंकिंग में 60वें क्रम पर चल रहे 26 वर्षीय बोंजी का शनिवार को फाइनल में नीदरलैंड्स के एक अन्य गैरवरीय खिलाड़ी टालोन ग्रिक्सपुर से होगा। 24 घंटे पूर्व चोटिल शीर्षस्थ मारिन सिलिच से वाकओवर पाने वाले दुनिया में 95वें नंबर के खिलाड़ी ग्रिक्सपुर ने एटीपी टूर के अपने पहले सेमीफाइनल में आठवीं सीड रूसी असलान करासेव को एक घंटा 22 मिनट में 7-6 (4), 6-1 से हराया।