Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : शरत कमल की अगुआई में भारत  ने टेबल टेनिस में स्वर्ण सहित दो पदक जीते

Social Share

बर्मिंघम, 7 अगस्त। अनुभवी पैडलर अचंता शरत कमल की अगुआई में भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण सहित दो पदक जीते। शरथ कमल ने इस क्रम में जी. साथियान के साथ मिलकर पहले पुरुष युगल स्पर्धा का रजत पदक जीता, फिर 16 वर्षों बाद एकल फाइनल में प्रवेश किया और अंत में श्रीजा अकुला के साथ खेलते हुए मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीत लिया।

मिश्रित युगल में शरत कमल व श्रीजा अकुला को स्वर्ण

40 वर्षीय शरत कमल और उनसे उम्र में 19 वर्ष चोटी श्रीजा अकुला ने मिश्रित युगल फाइनल में मलेशिया के जावेन चुंग और कारेन लिन को चार गेमों में 3-1 (11- 4, 9-11, 11-5, 11-6) से हराकर पीला तमगा जीता। श्रीजा अकुला दिन में महिला एकल में कांस्य पदक से चूक गईं थीं।

शरत कमल 16 वर्षों बाद एकल के फाइनल में

इससे पहले पुरुष एकल सेमीफाइनल में गोल्ड कोस्ट के कांस्य पदक विजेता शरत कमल ने मेजबान देश के पॉल ड्रिंकहाल को कड़े संघर्ष में 4-2 (11-8, 11-8, 8-11, 11-7, 9-11, 11-8) से हराया।

कमल इसके पहले 2006 में मेलबर्न खेलों में फाइनल में पहुंचे थे और स्वर्ण पदक जीता था। फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका कम से कम रजत पदक पक्का हो गया, जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में उनके 12 पदक हो गए हैं।

साथियान पुरुष एकल सेमीफाइनल में हारे

वहीं जी. साथियान सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड के हाथों 1-4 (5-11, 11-4, 8-11, 9-11, 9-11) से हार गए। अब वह कांस्य पदक के लिए पॉल ड्रिंकहाल से खेलेंगे।

साथियान ने दिन में शरत कमल के साथ मिलकर पुरुष युगल में रजत पदक जीता था। उन्हें इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड ने बेहद रोमांचक व संघर्षपूर्ण फाइनल में 3-2 (8-11, 11-8, 11-3, 7-11, 11-4) से हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

भारत ने पदकों का अर्धशतक पूरा किया

इस बीच स्पर्धाओ के 10वें दिन भारत ने पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया। अंतिम समाचार मिलने तक उसके खाते में 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य सहित कुल 55 पदक आ चुके थे और पदक तालिका में भारतीय दल पांचवें स्थान पर कायम था। इनमें मुक्केबाजी के तीन स्वर्ण सहित चार पदक शामिल थे।

सुपर हैवीवेट मुक्केबाज सागर को रजत पदक मिला

मुक्केबाजी के तीनो स्वर्ण पदक दिन में निकहत जरीन, अमित पंघाल व नीतू गंघास ने दिलाए थे जबकि देर रात सागर को सुपर हैवीवेट वर्ग (92 किलो से ऊपर) फाइनल में ओरी डेलिसियस के हाथों 0-5 अंकों से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Exit mobile version