Site icon hindi.revoi.in

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में कराई पीठ की सर्जरी, अगस्त में शुरू कर सकते हैं गेंजबाजी

Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तकलीफदेह पीठ की सर्जरी हुई है। यह ऑपरेशन न्यूजीलैंड में सोमवार को किया गया। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अहमदाबाद के यह 29 वर्षीय पेसर अगस्त से में गेंदबाजी शुरू करेगा और इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में भारत में प्रस्तावित आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के लिए फिट होने की कोशिश करेगा।

इस माह के अंत तक न्यूजीलैंड में ही रहेंगे बुमराह

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह के मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में रहने की उम्मीद है। बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उनकी वापसी का जो रोडमैप तैयार किया है, उसके हिसाब से उन्हें अगस्त तक प्रशिक्षण और गेंदबाजी फिर से शुरू करना है। साथ ही उन्हें विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट करने की योजना भी बनाई जाएगी।

पिछले वर्ष सितम्बर से बुमराह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर

गौरतलब है कि बुमराह ने पिछले वर्ष सितम्बर के अंत से किसी भी क्रिकेट में भाग नहीं लिया है, जब पीठ के निचले हिस्से में तनाव के चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से बाहर होना पड़ा था। उन्होंने इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वापसी का प्रयास किया, लेकिन पीठ में चोट के बाद ऐसा नहीं हो सका।

फिलहाल बुमराह की इस सर्जरी के बाद अब उन्हें आईपीएल के 2023 संस्करण और सात जून से द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (यदि भारत क्वालीफाई करता है) से बाहर बैठना पड़ेगा।

समझा जाता है कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बुमराह का इलाज कर रहा था और उन्होंने ही एक विकल्प के रूप में सर्जरी का सुझाव दिया। सर्जरी कराने का फैसला बीसीसीआई ने एनसीए और बुमराह के साथ मिलकर लिया।

भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह की वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहता

इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा है कि वह बुमराह को मैदान में वापस लाने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहता। भारतीय टीम प्रबंधन के साथ-साथ एनसीए भी चाहता है कि बुमराह की वापसी तभी हो, जब वह अपने चरम पर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से फिट हों। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें जल्दबाजी में एक्शन में उतारने के खिलाफ टीम प्रबंधन चेतावनी दी है।

Exit mobile version