लंदन, 7 सितम्बर। दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के फेयरहैम से कंजरवेटिव पार्टी की सांसद और भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को मंगलवार को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया। 42 वर्षीया ब्रेवरमैन भारतीय मूल की अपनी सहकर्मी प्रीति पटेल की जगह लेंगी, जिन्होंने लिज ट्रस के प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही त्यागपत्र दे दिया था।
बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल थीं ब्रेवरमैन
ब्रेवरमैन अब तक बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल के रूप में सेवा दे रही थीं। उन्हें नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गृह मंत्री नामित किया है। दो बच्चों की मां ब्रेवरमैन तमिल उमा और गोवा मूल के क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी हैं। उनकी मां मॉरीशस से ब्रिटेन आई थीं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से यहां आए थे।
ब्रेवरमैन को सौंपी जाएंगी ये जिम्मेदारियां
बीबीसी की खबर के अनुसार ब्रेवरमैन को कुछ शरणार्थियों को रवांडा भेजने की सरकार की योजना जैसी उन परियोजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ब्रेवरमैन ने कहा कि वह ‘ब्रेक्जिट’ के अवसरों को भुनाना, देश में लंबित मुद्दों को सुलझाना और करों में कटौती करना चाहती हैं।
खुद पीएम चुनाव में उम्मीदवार रहीं ब्रेवरमैन दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं
प्रधानमंत्री पद के चुनाव के शुरुआती चरण में उम्मीदवार रहीं ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपनी प्रचार मुहिम के वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था, ‘वे ब्रिटेन से प्यार करते थे। इसने उन्हें आशा दी। इससे उन्हें सुरक्षा मिली। इस देश ने उन्हें मौका दिया है।’ ब्रेवरमैन चुनाव के दूसरे चरण में बाहर हो गई थीं और उन्होंने इसके बाद भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक की बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था।