Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण, व्यक्तिगत फाइनल में चूके सरबजोत

Social Share

हांगझू, 28 सितम्बर। भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को यहां 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले देश के दोनों निशानेबाज पदक जीतने में नाकाम रहे।

सरबजोत, अर्जुन व शिव की तिकड़ी ने दिलाया स्वर्ण पदक

सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीनी टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए, जो रजत पदक विजेता चीनी टीम से एक अधिक है। वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला।

यह निशानेबाजी में भारत का चौथा स्वर्ण था। भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं। अन्य स्पर्धांओं को मिलाकर भारतीय दल ने पांच दिनों में कुल मिलाकर अब तक छह स्वर्ण पदक जीते हैं।

व्यक्तिगत फाइनल में सरबजोत चौथे स्थान पर पिछड़ गए

इसी साल भोपाल में आईएसएसएफ विश्व कप में सीनियर स्तर पर अपना पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाई। चीमा भी आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। इन दोनों ने क्वालीफिकेशन में क्रमशः 580 व 578 अंक बनाए थे। लेकिन वे फाइनल में क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर रहे।

वियतनाम के फेम कुआंग हुई ने 240.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया के ली वोनहो (239.4) ने रजत पदक हासिल किया। उज्बेकिस्तान के व्लादिमिर स्वेचनिकोव (219.9) को कांस्य पदक मिला। सरबजोत 199 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। चीमा आठवें और अंतिम स्थान पर रहे। वह फाइनल में सबसे पहले बाहर होने वाले निशानेबाज रहे।

इसके पहले शनिवार को अपना 22वां जन्मदिन मनाने जा रहे सरबजोत ने टीम स्वर्ण पदक के रूप में स्वयं को तोहफा दिया। निशानेबाजी की टीम स्पर्धा में यह भारत का तीसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत टीम स्वर्ण पदक जीत चुका है।

Exit mobile version