पेरिस, 6 अगस्त। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम मंगलवार को यहां प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय चीन के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-3 से शिकस्त खाने के साथ ही पेरिस ओलम्पिक खेलों से बाहर हो गई।
सच पूछें 14वीं वरीय भारतीय टीम के पास कई बार के ओलम्पिक चैंपियन चीन का कोई जवाब नहीं था। सिर्फ अनुभवी अचंता शरत कमल ही एक गेम जीतने में सफल रहे जबकि टीम ने बाकी दो मैच सीधे गेमों में गंवा दिए।
Men's Table Tennis Team Round of 16👇🏻
The Indian team of Harmeet Desai, Manav Thakkar, and Sharath Kamal lost to China🇨🇳 0-3
Take a look at the results👇🏻:
Harmeet Desai / Manav Thakkar lose to Long Ma / Wang Chuqin 2-11, 3-11, 7-11, 5-11.
Achanta Sharath Kamal loses to Fan… pic.twitter.com/BVxIg9xnS6
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत हरमीत देसाई व मानव ठक्कर की दुनिया की 42वें नंबर की जोड़ी ने की, जिसे मा लोंग व वैंग चुकिन की चीन की दुनिया की नंबर एक जोड़ी के खिलाफ सीधे गेमों में 0-3 (2-11, 3-11, 7-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
शरत कमल ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेन झेनडोंग के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने अगले तीन गेम जीतकर रबर 3-1 (9-11, 11-7, 11-7, 11-5) से अपने नाम किया और चीन को 2-0 की बढ़त दिला दी।
‘करो या मरो’ के मुकाबले में दुनिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी मानव को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चुकिन को हराना जरूरी थी, लेकिन चीन के खिलाड़ी ने 3-0 (11-9, 11-6, 11-9) से मैच जीतकर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
महिला टेटे टीम आज जर्मनी से क्वार्टर फाइनल खेलेगी
इस बीच मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ से युक्त भारतीय महिला टीम बुधवार को जर्मनी से क्वार्टर फाइनल में सामना करेगी। टेबल टेनिस टीम स्पर्धाओं में पहली बार उतरीं भारतीय महिलाओँ ने सोमवार को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले रोमानिया पर 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
ट्रैक एंड फील्ड की कई स्पर्धाओं में रहेगी भारत की उपस्थिति
देखा जाए तो पेरिस 2024 के 12वें दिन ट्रैक एंड फील्ड की कई स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों की उपस्थिति रहेगी। इनमें मिश्रित मैराथन पैदल चाल रिले, पुरुष ऊंची कूद, महिला भाला फेंक, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (पहला चरण), पुरुषों की त्रिकूद (क्वालीफिकेशन) शामिल हैं जबकि अविनाश साबले देर रात पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में उतरेंगे।
🗓 𝗗𝗔𝗬 𝟭𝟮 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗰𝗵𝗮𝗻𝗰𝗲 𝘁𝗼 𝗮𝗱𝗱 𝗺𝘂𝗹𝘁𝗶𝗽𝗹𝗲 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀! As we move on to day 12 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow 👇
💪 The duo of Suraj Panwar and Priyanka Goswami will kickstart India's campaign tomorrow in the mixed… pic.twitter.com/3f9AZNqiE6
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 6, 2024
इसके अलावा महिला गोल्फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर अपना अभियान शुरू करेंगी जबकि कुश्ती में महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में अंतिम पंघाल और भारोत्तोलन में सैखोम मीराबाई चानू (49 किग्रा) का जोर दिखेगा।
पदक तालिका : अमेरिका व चीन के बीच कश्मकश जारी
ओवरऑल पदक तालिका की बात करें तो अमेरिका व चीन के बीच आगे निकलने की कश्मकश जारी है। 11वें दिन की स्पर्धाओं की समाप्ति के बाद अमेरिका 24 स्वर्ण, 31 रजत व 31 कांस्य सहित 86 पदक लेकर शीर्ष पर है जबकि चीन 22 स्वर्ण, 21 रजत व 16 कांस्य सहित 59 पदक लेकर दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया (14+12+9=35) मेजबान फ्रांस (13+16+19=48) को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
भारत 3 कांस्य पदकों के साथ संयुक्त 63वें स्थान पर
भारत का जहां तक सवाल है तो वह निशानेबाजी के तीन कांस्य पदकों के साथ संयुक्त 63वें स्थान पर है। हालांकि मंगलवार को महिला कुश्ती के फाइनल में प्रवेश के साथ विनेश फोगाट देश का चौथा पदक पक्का कर चुकी हैं।