Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम स्वर्ण से एक कदम दूर, महिलाओं को कांस्य से संतोष करना पड़ा

Social Share

हांगझू, 29 सितम्बर। 19वें एशियाई खेलों की स्क्वाश स्पर्धा में शुक्रवार का दिन भारतीय टीमों के लिए मिश्रित भाग्य वाला रहा। इस क्रम में पुरुषों ने गत विजेता मलेशिया को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश के साथ जहां स्वयं को स्वर्ण पदक से एक कदम के फासले पर ला खड़ा किया वहीं महिला टीम सेमीफाइनल में हांगकांग के हाथों 1-2 से पराजय के चलते कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

पुरुषों ने मलेशिया को 2-0 से मात दी, अब पाकिस्तान से स्वर्ण पदक की लड़ाई

हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए पुरुष स्क्वाश सेमीफाइनल की बात करें तो भारत के अभय सिंह ने पहले रबर में मलेशिया के बिन बहतिआर मुहम्मद अदीन इद्राकी को 57 मिनट में 3-1 (11-3, 12-10, 9-11, 11-6) से शिकस्त दी। उसके बाद दूसरे रबर में सौरव घोषाल ने एनजी ऐन योव को 69 मिनट में 3-1 (11-8, 11-6, 10-12, 11-3) हराकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। पिछली बार के कांस्य पदक विजेता भारत की शनिवार को फाइनल में पाकिस्तान से टक्कर होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग को 2-1 से शिकस्त दी।

भारतीय महिलाएं हांगकांग के हाथों 1-2 से परास्त

दूसरी तरफ महिला वर्ग के सेमीफाइनल में हांगकांग के खिलाफ सिर्फ जोशना चिनप्पा अपना रबर जीत सकीं। उन्होंने दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी जे लोक हो के मुकाबले दो बार पिछड़ने के बाद 46 मिनट में 3-2 (7-11, 11-7, 9-11, 11-6, 11-6, 11-8) से जीत हासिल की।

इसके पूर्न तन्वी खन्ना को पहले रबर में सिन युक चान ने सिर्फ 21 मिनट में 3-0 (11-6, 11-7, 11-3)  से मात दी वहीं तीसरे रबर में अनहम को ली का यि ने 24 मिनट में 3-0 (11-8, 11-7, 12-10) से हराकर हांगकांग की जीत सुनिश्चित की। हांगकांग की शनिवार को फाइनल मे मलेशिया से भिड़ंत होगी।

शूटरों की अगुआई में भारत ने छठे दिन दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते

देखा जाए तो खेलों के छठे दिन शूटिंग रेंज में भारतीयों का जलवा दिखा, जिन्होंने दो स्वर्ण व तीन रजत सहित पांच पदक जीते और निशानेबाजी में अपने पदकों की संख्या छह स्वर्ण, सात रजत व पांच कांस्य सहित 18 तक पहुंचा दी। वहीं पुरुष युगल टेनिस में रजत और महिला स्क्वाश, एथलेटिक्स में कांस्य पदक मिला।

8 स्वर्ण सहित 33 पदकों के साथ तालिका में भारत चौथे स्थान पर पहुंचा

हांगझू में दिन की स्पर्धाओं के समापन के बाद भारत आठ स्वर्ण, 12 रजत व 13 कांस्य सहित 33 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर जा पहुंचा है। मेजबान चीन (97+56+28=181), कोरिया (24+24+42=90), जापान (21+32+33=86) क्रमशः पहले तीन स्थानों पर हैं जबकि थाईलैंड (8+3+9=20) पांचवें नंबर पर है।

Exit mobile version