Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : तीरंदाजी में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने जीता रजत, महिलाओं को कांस्य पदक

Social Share

हांगझू, 6 अक्टूबर। भारतीय तीरंदाजों ने यहां एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धाओं में जानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को एक रजत सहित और दो पदक जीत लिए। पिछले दो दिनों में मिश्रित टीम, पुरुष कंपाउंड और महिला कंपाउंड टीम स्पर्धाओं में गोल्डन तिकड़ी पूरी करने वाले भारत को आज पुरुष रिकर्व टीम में रजत मिला तो महिला रिकर्व टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

पुरष रिकर्व टीम फाइनल में कोरिया ने भारत को हराया

ओलम्पियन अतानु दास, धीरज बोम्मदेवरा और तुषार शेल्के की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में कोरिया रिपब्लिक से पीछे रह गई। भारतीय तिकड़ी को स्वर्ण पदक मैच में ली वूसोक, ओह जिनह्येक और किम जे डेओक की विश्व विजेता कोरियाई टीम के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा।

तीनों कोरियाई धनुर्धर इस वर्ष की शुरुआत में बर्लिन में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली कोरियाई टीम का हिस्सा थे। ओह जिनह्येक और किम जे देओक भी टोक्यो 2020 की चैंपियन पुरुष रिकर्व टीम का हिस्सा थे।

फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया को 5-4 से हराने के बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 4-2 से मात दी। सोमवार को राउंड ऑफ 16 में भारतीय तिकड़ी ने हांगकांग को 6-0 से शिकस्त दी थी। वहीं, इंडोनेशिया ने बांग्लादेश को 6-0 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

महिलाओं ने कांस्य पदक मैच में वियतनाम को मात दी

उधर अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने दो थी अन्ह न्गुयेट, न्गुयेन थी थान्ह नि व फुओंग थाओ होआंग की वियतनामी टीम को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं मेजबान चीन के खिलाफ 5-3 से जीत के साथ दक्षिण कोरिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सेमीफाइनल में कोरिया रिपब्लिक से 6-2 से हारने के बाद भारतीय तिकड़ी ने कांस्य पदक मैच में जगह बनाई थी। इससे पहले भारतीय महिलाओं ने क्वार्टरफाइनल में जापान को 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। भारत ने सोमवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड को 5-1 से शिकस्त दी थी।

ज्योति, ओजस-अभिषेक शनिवार को व्यक्तिगत कंपाउंड स्वर्ण पर निशाना साधेंगे

तीरंदाजी मुकाबलों के अंतिम दिन शनिवार को ज्योति सुरेखा वेन्नम दक्षिण कोरिया की चैवोन सो के खिलाफ महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड स्वर्ण पदक मैच में प्रतिस्पर्धा करेंगी। 27 वर्षीय ज्योति हांगझू खेलों में कंपाउंड मिश्रित टीम और महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में पहले ही दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वहीं ओजस प्रवीण देवताले शनिवार को मेंस कंपाउंड इंडिविजुअल फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए हमवतन अभिषेक वर्मा से प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Exit mobile version