Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैम्पियन जापान को शिकस्त दी, फुटबॉल में चुनौती खत्म

Social Share

हांगझू, 28 सितम्बर। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां एशियाई खेलों में अपना अभियान जारी रखा और गुरुवार को खेले गए प्रारंभिक ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियन जापान को 4-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लेकिन फुटबॉल में भारतीय चुनौती उस वक्त समाप्त हो गई, जब उसकी पुरुष टीम सऊदी अरब को हाथों पूर्व क्वार्टर फाइनल में 0-2 से हार गई। भारत की महिला टीम प्रारंभिक लीग में ही बाहर हो गई थी।

हरमीत एंड कम्पनी को पहली बार चुनौती झेलनी पड़ी

गांगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे हॉकी मुकाबलों ने भारत ने अपने पहले दो मैचों में क्रमशः उज्बेकिस्तान (16-0) व सिंगापुर (16-1) पर गोलों की बरसात की थी। लेकिन आज उसे पहली बार परीक्षा से गुजरना पड़ा। हालांकि चारों क्वार्टर में एक-एक गोल से भारत ने अच्छी बढ़त बना ली थी।

फिलहाल अंतिम चार मिनट में दो गोल कर जापान ने पराजय का अंतर कम कर दिया। इस प्रकार देखा जाए तो यह 17 प्रयासों में सिर्फ चौथा स्वर्ण और पेरिस ओलम्पिक के लिए सीधे टिकट पाने की मुहिम में लगी दुनिया की तीसरे नंबर की टीम के लिए एक चेतावनी भी थी।

भारत के लिए अभिषेक ने दागे दो गोल, जापान ने अंतिम क्षणों में किए दोनों गोल

खैर, भारत की ओर से अभिषेक ने दो गोल (13वां और 48वां मिनट) किए जबकि मनदीप सिंह (24वां मिनट) व अमित रोहिदास (34मां मिनट) ने 1-1 गोल दागे। वहीं, जापान की ओर से गेंकी मिटानी (खेल के 57वें मिनट में) और रयोसी काटो ने (खेल के 60वें मिनट में) 1-1 गोल किया।

शनिवार को होगी पाकिस्तान से टक्कर

इस जीत के साथ भारतीय टीम पूल ए में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत अब चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार, 30 सितम्बर को खेलेगा।

पुरुष फुटबॉल टीम सऊदी अरब से परास्त

उधर हुआंगलांग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेले गए पुरुष फुटबॉल के अंतिम 16 दौर के मैच में सुनील छेत्री की भारतीय टीम सऊदी अरब से पार नहीं पा सकी। भारत ने इससे पहले पूल ए में तीन मैच खेले थे, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली थी जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। इनमें सुनील छेत्री एंड कम्पनी ने बांग्लादेश को 1-0 से हराने और म्यांमार को 1-1 से ड्रॉ खेलने से पहले शुरुआती मैच में चीन के हाथों 1-5 से शिकस्त खाई थी।

मोहम्मद मरान खलील ने किए सऊदी अरब के दोनों गोल

वैसे रैंकिंग के हिसाब से देखा जाए तोफीफा रैंकिंग में 102वें स्थान पर काबिज भारत ने 57वीं रैंकिंग वाले सऊदी अरब को पहले हाफ तक कड़ी टक्कर दी। यही वजह रही कि मध्यांतर के वक्त स्कोर गोलरहित रहा। फिलहाल दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने काफी आक्रामक खेल दिखाते हुए 51वें और 57वें मिनट में दो गोल दाग दिए। मोहम्मद मरान खलील ने ये दोनों गोल किए।

भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियाई खेलों के इतिहास में दो बार स्वर्ण पदक (1951 और 1962) जीता है। आखिरी बार भारतीय टीम 2010 में राउंड ऑफ 16 में पहुंची थी, जहां वह जापान के हाथों 0-5 से हार गई थी।

Exit mobile version