पेरिस, 2 अगस्त। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नौवें ओलम्पिक स्वर्ण पदक का 44 वर्षों से जारी इंतजार पेरिस 2024 में खत्म होगा अथवा नहीं, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल क्वार्टरफाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर चुके हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में उतरे रणबांकुरों ने शुक्रवार को यहां पूल बी के अपने आखिरी मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और गत उपजेता ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से शिकस्त दे दी।
Breaking the 52-Year Wait!
Celebrating our first win against Australia in the Olympics since 1972!
This victory is for every Indian.
Let's keep the momentum, let's keep the adrenaline!
Onto the Quarter Finals 🔥
FT:
India 🇮🇳 3 – 2 🇳🇿 Australia
Abhishek 12'
Harmanpreet… pic.twitter.com/iHDKbHxuXz— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2024
भारत ने अंतिम बार म्यूनिख 1972 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था
दरअसल, म्यूनिख 1972 के बाद ओलम्पिक हॉकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह पहली जीत है। तब कांस्य पदक जीतने वाली बीपी गोविंदा की भारतीय टीम ने आठ टीमों के पूल बी में 30 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से मात दी थी। लेकिन उसके बाद ओलम्पिक में जब भी दोनों टीमों की मुलाकात हुई, कुकबरा (ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम) ही बीस छूटे थे।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए 2 गोल
यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच के पहले क्वार्टर में भारत ने अभिषेक (12′) और हरमनप्रीत सिंह (13′) के जरिए दो मिनट में दो गोल किए दिए। हालांकि, थॉमस क्रेग (25′) ने दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए कूकाबुरास (ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम का लोकप्रिय नाम) की मैच में वापसी करा दी।
इसके बाद, हरमनप्रीत (32′) ने तीसरे क्वार्टर में मैच के लिए अपने गोल की संख्या दोगुनी कर दी। ब्लेक गोवर्स की अंतिम मिनटों में पेनाल्टी (55′) ने प्रतियोगिता को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। लेकिन भारत ने अंत तक अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीन अंक हासिल करने में सफलता हासिल कर ली।
मैच पर नियंत्रण की बात करें तो टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेताओं ने पजेशन (54%) ज्यादा रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 37 बार सर्कल में प्रवेश किया, जो भारत से 17 अधिक है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का जहां तक सवाल है तो पांच मैचों में वह छह गोल कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत पूल में दूसरे स्थान पर
भारत ने इस परिणाम के साथ ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा और पूल बी में तीन जीत, दो ड्रॉ और एक हार से 10 अंक लेते हुए दूसरे स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन किया। पूल मैचों में भारत को इकलौती हार गुरुवार को मौजूद चैम्पियन बेल्जियम के हाथों झेलनी पड़ी थी। कूकाबुरास तीन जीत और दो हार के साथ नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
🇮🇳 𝗔𝗦 𝗜𝗧 𝗦𝗧𝗔𝗡𝗗𝗦! India rises to second in the points table after a fantastic win against Australia in their final group game.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀… pic.twitter.com/r7PcPeGRNA
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 2, 2024
क्वार्टरफाइनल मुकाबले 4 अगस्त को खेले जाएंगे
अजेय बेल्जियम ग्रुप में शीर्ष पर है और आज ही अर्जेंटीना से खेले जाने वाले अंतिम मैच से पहले उसके 12 अंक हैं जबकि चौथे स्थान पर काबिज अर्जेंटीनी टीम के सात अंक हैं। उल्लेखनीय है कि पूल की शीर्ष चार टीमें चार अगस्त को नॉकआउट क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। इस लिहाज से अपने अंतिम मैच में आपसी मुलाकात से पहले आयरलैंड व न्यूजीलैंड की टीमें स्पर्धा से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही टीमों का अब तक खाता नहीं खुल सका है।