बर्मिंघम, 2 अगस्त। गत चैंपियन भारतीय पुरुषों ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को सिंगापुर पर 3-1 की जीत से टीम टेबल टेनिस खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, जो उन्होंने चार वर्ष पूर्व गोल्ड कोस्ट में जीता था। वहीं हैवीवेट भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किग्रा में कुल 346 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीत लिया।
3⃣rd GOLD FOR MEN'S TEAM 🏓🏓 at #CommonwealthGames 🔥🔥🔥#TeamIndia🇮🇳 defeat Team Singapore 🇸🇬 3️⃣-1️⃣ in the FINAL, defending their 2018 CWG 🥇
Bringing home 1️⃣1️⃣th Medal for India at @birminghamcg22
Superb Champions!!#Cheer4India#India4CWG2022
1/1 pic.twitter.com/MgIcBmMl2o— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
भारतीय दल के खाते में अब तक पांच स्वर्ण सहित 12 पदक
इसके साथ ही भारतीय दल ने अब तक 12 पदक जीत लिए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं। सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण सहित आठ पदक भारोत्तोलकों ने दिलाए हैं। पुरुष टीम टेबल टेनिस के अलावा आज एक ऐतिहासिक स्वर्ण महिलाओं ने लॉन बॉल्स में जीता।
Relive the Moment 🎥
Men's #TableTennis 🏓🏓 Team looked Fantastic at No. 1 spot on the podium 🤩
Have a look at the medal ceremony after their oustanding win at #B2022 🙌🏻
Totally Rocked it!!🤘#Cheer4India🇮🇳#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @CGI_Bghm pic.twitter.com/dx7iQkmZ8w
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2022
साथियान और हरमीत ने सुनिश्चित की भारतीय जीत
टीम टेबल टेनिस फाइनल की बात करें तो हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग को 13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
लेकिन दिग्गज शरत कमल अपने लय को जारी नहीं रख सके। सेमीफाइनल में नाइजीरिया के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी अरुणा कादरी को हराने वाले शरत पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू हार गए। सिंगापुर के खिलाड़ी ने उन्हें 11-7, 12-14, 11-3, 11-9 से हराया।
Great news in Table Tennis! Congratulations to the dynamic team of G. Sathiyan, Harmeet Desai, Sharat Kamal and Sanil Shetty for winning the Gold medal at the CWG. This team has set high benchmarks, be it in skill or determination. Best wishes for their future endeavours. pic.twitter.com/whzotVIXrh
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
फिलहाल विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद पांग को 12-10, 7-11, 11-7, 11-4 से हराकर भारत को फिर अग्रता दिलाई और फिर हरमीत देसाई ने तीसरे एकल मुकाबले में चीयू को 11-8, 11-5, 11-6 से हराकर शरत की हार का बदला लेने के साथ भारत को मुकाबले में स्वर्ण पदक दिला दिया।
🥇 Men's table tennis 🏓
🥈 Vikas Thakur in weightlifting 🏋🏻♀️
🥈 Indian badminton team 🏸These medals we are winning at the #CommonwealthGames2022 are not just making the nation proud but also inspiring 🇮🇳 to take up sports & transform ourselves into a #SportPlayingNation. pic.twitter.com/EW5uUSx7CX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 3, 2022
विकास ठाकुर ने राष्ट्रकुल खेलों में अपना लगातार तीसरा पदक जीता
उधर भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने 96 किग्रा वर्ग में रजत पदक के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में अपना लगातार तीसरा पदक जीता। 2014 (ग्लास्गो) व 2018 (गोल्ड कोस्ट) के खेलों में क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीत चुके अनुभवी ठाकुर ने स्नैच में 155 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 191 किग्रा भार (कुल 346 किलो) उठाया।
1️⃣2️⃣th 🏅 FOR INDIA 🇮🇳 🥳@thakur671 wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at #CommonwealthGames 🔥 🔥
Vikas clinched 🥈 in Men's 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ at #B2022
Snatch- 155kg
C&J- 191kgWith this #TeamIndia🇮🇳 wins its 8️⃣th Medal in 🏋♀️ 💪#Cheer4India pic.twitter.com/eSuHjBRoPF
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
समोआ के डॉन ओपेलोगे ने कुल 381 किग्रा (171 किग्रा और 210 किग्रा) वजन उठाकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपने 2018 के प्रदर्शन के सुधार किया, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था। फिजी के टेनिएला टुइसुवा रेनीबोगी ने कुल 343 किग्रा (155 किग्रा और 188 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
स्नैच राउंड खत्म होने के बाद ठाकुर तीसरे स्थान पर थे, क्लीन एंड जर्क में उभरे
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता ठाकुर स्नैच में तीन प्रयास में 149 किग्रा, 153 किग्रा और 155 किग्रा वजन उठा और वह इस वर्ग के खत्म होने के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे थे। क्लीन एवं जर्क में ठाकुर ने 187 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की। दूसरे प्रयास में उन्हें 191 किग्रा वजन उठाने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पंजाब का भारोत्तोलक इस प्रयास में सफल रहा।
पदक तालिका में विभिन्न देशों की ताजा स्थिति
विकास ने अपनी इस सफलता का जश्न अपनी जांघ पर हाथ मारकर मनाया, जिसे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लोकप्रिय किया है। रजत पदक सुनिश्चित होने के बाद ठाकुर ने अपने अंतिम प्रयास में 198 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया, जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किग्रा अधिक था। वह हालांकि यह वजन उठाने में विफल रहे।