Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय पुरुषों ने टेबल टेनिस के टीम खिताब की रक्षा की, लिफ्टर विकास ठाकुर को रजत पदक

Social Share

बर्मिंघम, 2 अगस्त। गत चैंपियन भारतीय पुरुषों ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को सिंगापुर पर 3-1 की जीत से टीम टेबल टेनिस खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, जो उन्होंने चार वर्ष पूर्व गोल्ड कोस्ट में जीता था। वहीं हैवीवेट भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किग्रा में कुल 346 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीत लिया।

भारतीय दल के खाते में अब तक पांच स्वर्ण सहित 12 पदक

इसके साथ ही भारतीय दल ने अब तक 12 पदक जीत लिए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं। सबसे ज्यादा तीन स्वर्ण सहित आठ पदक भारोत्तोलकों ने दिलाए हैं। पुरुष टीम टेबल टेनिस के अलावा आज एक ऐतिहासिक स्वर्ण महिलाओं ने लॉन बॉल्स में जीता।

साथियान और हरमीत ने सुनिश्चित की भारतीय जीत

टीम टेबल टेनिस फाइनल की बात करें तो हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग को 13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

लेकिन दिग्गज शरत कमल अपने लय को जारी नहीं रख सके। सेमीफाइनल में नाइजीरिया के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी अरुणा कादरी को हराने वाले शरत पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू हार गए। सिंगापुर के खिलाड़ी ने उन्हें 11-7, 12-14, 11-3, 11-9 से हराया।

फिलहाल विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद पांग को 12-10, 7-11, 11-7, 11-4 से हराकर भारत को फिर अग्रता दिलाई और फिर हरमीत देसाई ने तीसरे एकल मुकाबले में चीयू को 11-8, 11-5, 11-6 से हराकर शरत की हार का बदला लेने के साथ भारत को मुकाबले में स्वर्ण पदक दिला दिया।

विकास ठाकुर ने राष्ट्रकुल खेलों में अपना लगातार तीसरा पदक जीता

उधर भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने 96 किग्रा वर्ग में रजत पदक के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में अपना लगातार तीसरा पदक जीता। 2014 (ग्लास्गो) व 2018 (गोल्ड कोस्ट) के खेलों में क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीत चुके अनुभवी ठाकुर ने स्नैच में 155 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 191 किग्रा भार (कुल 346 किलो) उठाया।

समोआ के डॉन ओपेलोगे ने कुल 381 किग्रा (171 किग्रा और 210 किग्रा) वजन उठाकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपने 2018 के प्रदर्शन के सुधार किया, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था। फिजी के टेनिएला टुइसुवा रेनीबोगी ने कुल 343 किग्रा (155 किग्रा और 188 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

स्नैच राउंड खत्म होने के बाद ठाकुर तीसरे स्थान पर थे, क्लीन एंड जर्क में उभरे

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता ठाकुर स्नैच में तीन प्रयास में 149 किग्रा, 153 किग्रा और 155 किग्रा वजन उठा और वह इस वर्ग के खत्म होने के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे थे। क्लीन एवं जर्क में ठाकुर ने 187 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की। दूसरे प्रयास में उन्हें 191 किग्रा वजन उठाने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पंजाब का भारोत्तोलक इस प्रयास में सफल रहा।

पदक तालिका में विभिन्न देशों की ताजा स्थिति

विकास ने अपनी इस सफलता का जश्न अपनी जांघ पर हाथ मारकर मनाया, जिसे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लोकप्रिय किया है। रजत पदक सुनिश्चित होने के बाद ठाकुर ने अपने अंतिम प्रयास में 198 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया, जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किग्रा अधिक था। वह हालांकि यह वजन उठाने में विफल रहे।

Exit mobile version