Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : भारतीय हॉकी टीम की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, पहली बार ठोके 10 गोल

Social Share

हांगझू, 30 सितम्बर। एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता भारत ने  शनिवार को यहां एशियाई खेलों के ग्रुप ए हॉकी मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 10-2 की करारी शिकस्त देते हुए लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया। मुकाबले का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि भारतीयों ने पाकिस्तान पर पहली बार 10 गोल ठोके।

कप्तान हरमनप्रीत ने हैट्रिक सहित चार गोल दागे

गांगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में भारत ने मध्यांतर तक ही 4-0 की बढ़त ले रखी थी, इनमें दूसरे क्वार्टर के दो गोल शामिल थे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक सहित चार गोल ठोके, जिनमें दो पेनाल्टी स्ट्रो और दो शॉर्ट कॉर्नर से आए।

भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में तीन-तीन गोल किए। हरमनप्रीत के अलावा ललित कुमार उपाध्याय ने दो एवं मनदीप सिंह, सुमित, वरुण कुमार व शमशेर सिंह ने एक-एक गोल किए। पाकिस्तान के लिए अब्दुल वहीद अशरफ राणा व मुहम्मद सूफियान खान तीसरे क्वार्टर में दोनों गोल किए।

चार मैचों में 46 गोल ठोक चुकी है भारतीय टीम

इस जीत के साथ भारत पूल ए हॉकी स्टैंडिंग में शीर्ष पर अपनी दावेदारी को और भी मजबूत कर चुका है। उसने शुरुआती तीन मुकाबों में क्रमशः उज्बेकिस्तान (16-0), सिंगापुर (16-1) व जापान (4-2) से हराया है। यानी चार मैचों में उसके खाते में पांच के मुकाबले 46 गोल दर्ज हो चुके हैं। वहीं जापान दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। भारत की अब दो अक्टूबर को बांग्लादेश से टक्कर होगी।

हॉकी इतिहास में यह भारत व पाकिस्तान के बीच 180वां मुकाबला था

हॉकी के इतिहास में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों की बात करें तो यह 180वां मुकाबला था। भारत ने अब तक 66 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान टीम ने 82 मैचों में जीत दर्ज की है। 32 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।

एशियाई खेलों में भी 15 मुलाकातों में भारत के खिलाफ 8-4 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। हालांकि, बीते कुछ समय में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जकार्ता 2018 एशियाई खेल में, भारत ने कांस्य पदक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच आख़िरी मुकाबला अगस्त में चेन्नई में एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 में खेला गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था।

Exit mobile version