लंदन, 20 मार्च। ब्रिटिश राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग की इमारत के ऊपर फहराए गए तिरंगे को उतारने और उपद्रव करने के खालिस्तानी समर्थकों के प्रयास के बाद अब भारतीय उच्चायोग की ओर से करारा जवाब दिया गया है। दरअसल, भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने अब पहले से कहीं अधिक बड़ा तिरंगा इमारत पर लगा दिया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
इससे पहले रविवार को खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों का एक समूह लंदन में भारतीय उच्चायोग में दाखिल हो गया था। इस दौरान तिरंगे को उतारने का भी प्रयास किया गया। उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का यह प्रयास नाकाम रहा।
Unfazed by the attempts to vandalise the Indian High commission in London by Khalistani extremists, a large Indian flag has been put in front of the mission. https://t.co/lAFJyhA05l pic.twitter.com/0gG2E3tjCi
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 19, 2023
इस पूरे मामले अपने उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर भारत ने ब्रिटिश सरकार के सामने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया और परिसर में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाया था। टूटी हुई खिड़कियों और ‘इंडिया हाउस’ की इमारत पर चढ़ने वाले लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। घटनास्थल के वीडियो में एक भारतीय अधिकारी उच्चायोग की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से झंडा पकड़ता हुआ दिख रहा है जबकि प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ब्रिटेन से सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई, जिससे ये तत्व उच्चायोग परिसर में दाखिल हुए। इस संबंध में उन्हें विएना कन्वेंशन के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों की याद दिलाई गई।’
यह पूरा मामला उस समय सामने आया है, जब पंजाब में खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह पर काररवाई की तैयारी है। पंजाब पुलिस अब भी अमृतपाल की तलाश में जुटी है और इस बीच उसके 100 से अधिक समर्थकों और करीबी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।