Site icon Revoi.in

कोरोना से बचाव : भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ाया

Social Share

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। भारत सरकार ने कोरोना काल को देखते हुए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का निलंबन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है।

डीजीसीए ने सर्कुलर में यह भी कहा है कि ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से इसके द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे। सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

पिछले वर्ष 23 मार्च को लगाया गया था अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 23 मार्च को कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, पिछले माह डीजीसीए ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर निलंबन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था। हालांकि भारत कई देशों के लिए वंदे भारत की उड़ानें भी संचालित कर रहा है।

27 देशों के साथ हवाई बबल समझौते के तहत उड़ान प्रतिबंधों में ढील

फिलहाल भारत ने कुछ देशों के साथ एयर बबल की व्यवस्था के तहत उड़ान प्रतिबंधों में ढील भी दे रखी है। दरअसल, अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ हवाई बबल समझौते किए गए हैं।

दो देशों के बीच एक एयर बबल पैक्ट के तहत, उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं। इसके तहत हवाई यात्रा के लिए दो देशों के बीच करार किया जाता है। दो देशों द्वारा द्विपक्षीय समझौता कर के जब एक खास एयर कॉरिडोर बनाया जाता है तो उसे एयर बबल कहते हैं, ताकि हवाई यात्रा में कोई दिक्कत न आए।