Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : भारतीय फुटबॉल टीम को चीन के हाथों 1-5  से शिकस्त खानी पड़ी, राहुल केपी ने किया भारत का इकलौता गोल

Social Share

हांगझू, 19 सितम्बर। 19वें एशियाई खेलों के औपचारिक उद्घाटन से पहले भारतीय फुटबॉल टीम को मंगलवार को यहां अपने पहले ग्रुप ए मैच में मेजबान चीन के हाथों 1-5 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

चीन के लिए ताओ कियांगलोंग (72वें और 75वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि गियाओ तियानयी (17वें मिनट), डेई वेइजुन (51वें मिनट) और हाओ फेंग (90 प्लस दो मिनट) ने एक-एक गोल किया। थकी हुई और तैयारी के बिना उतरी भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल राहुल केपी (45 प्लस एक मिनट) ने किया, जो संभवत: मैच का सर्वश्रेष्ठ गोल रहा।

भारत ने पहले हाफ चीन को 1-1 की बराबरी पर रोक रखा था

भारत की तीसरी दर्जे की टीम ने हालांकि शुरुआती 45 मिनट में खिताब के दावेदार चीन को कड़ी टक्कर दी और प्रथमार्ध की समाप्ति पर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। भारतीय गोलकीपर गुरमीत सिंह चहल ने इस दौरान काबिलेतारीफ प्रदर्शन करते हुए विरोधी कप्तान झू चेनजी की पेनाल्टी किक को भी रोका।

भारत की अब बांग्लादेश व म्यांमार पर जीत जरूरी

दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए भारत को अब अपने बाकी बचे दो मैचों में बांग्लादेश और म्यांमार को हराना होगा। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में म्यांमार ने बांग्लादेश को 4-2 से हराया। गौरतलब है कि भारतीय टीम सोमवार देर शाम खेल गांव पहुंची थी। टीम के पास चार विशेषज्ञ डिफेंडर भी नहीं हैं और रक्षा पंक्ति के बीच समन्वय की कमी भी नजर आई। टीम थकी हुई भी दिखी और उनसे करिश्मे की उम्मीद करना बेमानी था। दोनों टीम के बीच बड़ा अंतर देखने को मिला।

Exit mobile version