Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप क्वालीफायर : इतिहास नहीं रच सकी भारतीय फुटबॉल टीम, खराब रेफरिंग के कारण कतर से परास्त

Social Share

दोहा, 11 जून। भारतीय फुटबॉल टीम मंगलवार की रात यहां इतिहास रचने से चूक गई, जब उसे फीफा विश्व कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर मुकाबले में विवादास्पद गोल की बदौलत कतर के हाथों 1-2 से पराजय झेलनी पड़ी।

कतर के साथ कुवैत भी अगले दौर में

यह मैच जीतकर भारत पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश के साथ इतिहास रच सकता था। एक अन्य मैच में कुवैत ने अफगानिस्तान को 1-0 से हराया। इस तरह कतर और कुवैत अगले दौर में पहुंच गए।

लेकिन रेफरी ने यूसुफ अयमन के गोल को सही करार दे दिया जबकि ऐसा लग रहा था कि गेंद खेल से बाहर जा चुकी थी। इस विवादास्पद फैसले के कारण भारत की लय प्रभावित हुई और एशियाई चैम्पियन कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल रावी की बदौलत अपना दूसरा गोल कर दिया।

Exit mobile version