Site icon Revoi.in

भारतीय दूतावास की सुरक्षा सलाह – उड़ान बंद होने से पहले अफगानिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक

Social Share

काबुल, 11 अगस्त। अफगानिस्तान में जारी तालिबानी हिंसा से बिगड़ते हालात के मद्देनजर यहां स्थित भारतीय दूतावास ने एक सुरक्षा सलाह जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने की हिदायत दी गई है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे विमान सेवाएं बंद होने से पहले भारत लौटने की व्यवस्था कर लें।

29 जून और 24 जुलाई को भी जारी किए गए थे परामर्श

भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय कम्पनियों को भी सलाह दी है कि वे भारतीय कर्मचारियों को तुरंत स्वदेश भेजने की व्यवस्था करें। इससे पहले 29 जून और 24 जुलाई को भी भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान के हालात को लेकर सलाह जारी की थी।

दूतावास ने बताया कि जैसे-जैसे अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा बढ़ी है, कई प्रांतों और शहरों में आम लोगों के लिए हवाई यात्रा सेवाएं बंद हो रही हैं। अफगानिस्तान में आने, रहने और काम करने वाले सभी भारतीय नागरिकों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे देश के विभिन्न हिस्सों से वाणिज्यिक उड़ानों की उपलब्धता पर खुद को अपडेट रखें। दूतावास ने यह भी कहा कि भारतीय नागरिक वाणिज्यिक हवाई सेवाओं के बंद होने से पहले भारत लौटने की तत्काल यात्रा व्यवस्था करें।

भारतीय मीडियाकर्मियों के लिए भी सलाह

दूतावास ने कहा कि यह यात्रा परामर्श भारतीय मीडियाकर्मियों के लिए भी मान्य है। यह बहुत आवश्यक है कि अफगानिस्तान में आने/रहने वाले सभी भारतीय मीडियाकर्मी व्यक्तिगत ब्रीफिंग के लिए दूतावास के सार्वजनिक मामलों और सुरक्षा विंग के साथ संपर्क स्थापित करें। इसमें जिन स्थानों की वे यात्रा कर रहे हैं, उसके लिए विशिष्ट सलाह भी शामिल है। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही सुरक्षा स्थिति में तेजी से बदलाव को देखते हुए इससे मीडियाकर्मियों को शामिल जोखिमों का बेहतर आकलन करने में मदद मिलेगी।