Site icon hindi.revoi.in

भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी – नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक नए परामर्श में वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा है। दूतावास ने रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह का एक परामर्श जारी किया गया था। उसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद यह नया परामर्श जारी किया गया है।

किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए दूतावास से कर सकते हैं संपर्क

दूतावास ने इस परामर्श के जरिए कहा, ’19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।’

दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर भारतीय नागरिक किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं।

युद्ध के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से रूस ने यह मांग की है

इस बीच रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस बात की जांच के लिए एक आयोग के गठन की मांग की है कि अमेरिका और यूक्रेन जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर रोक संबंधी नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।

सुरक्षा परिषद के सदस्यों को सौंपे गये मसौदा प्रस्ताव के अनुसार नियम के अनुच्छेद छह के अनुसार रूस ने शिकायत दर्ज कराई है कि यूक्रेन में जैविक हथियारों की गतिविधियां हो रही हैं। यूक्रेन पर 24  फरवरी को रूस द्वारा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र में उसके राजदूत वास्सिलि नेबेनजिया ने दावा किया था कि यूक्रेन में अमेरिकी प्रयोगशाला जैविक हथियार बनाने में लगी है।

Exit mobile version