Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन संकट : भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, यूक्रेन छोड़ने की दी सलाह

Social Share

नई दिल्ली, 15 फरवरी। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें यथाशीघ्र यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए दूतावास ने भारतीयों (खासकर उन छात्रों को, जिनका वहां रहना आवश्यक नहीं है) को यूक्रेन छोड़ने की मंगलवार को सलाह दी है।

कीव स्थित अमेरिकी दूतावास देश के पश्चिमी शहर लविवि में स्थानांतरित

इसके पूर्व सोमवार को अमेरिका ने कहा था कि वह यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कीव में अपने दूतावास को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लविवि में स्थानांतरित कर रहा है। यही नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपील की थी कि वो जितनी जल्दी हो सके, यूक्रेन छोड़ दें। इस दौरान बाइडेन ने यह भी कहा था कि यूक्रेन में हालात बहुत अलग हैं, जिसकी वजह से चीजें तेजी से बदल सकती हैं।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने रूस व यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से की बात

उधर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने देशों के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी और उन तनावों को कम करने के लिए कूटनीति की मांग भी की।

Exit mobile version