Site icon hindi.revoi.in

रूस-यूक्रेन युद्ध : कीव स्थित भारतीय दूतावास पौलेंड स्थानांतरित होगा, यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में हमले के बाद फैसला

Social Share

नई दिल्ली, 13 मार्च। रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच भारत ने कीव स्थित अपने दूतावास को पोलेंड स्थानांतरित करने का फैसला किया है। रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई। भारत की ओर से यह कदम रूस द्वारा यूक्रेन के पश्चिमी भागों में हमले के बाद उठाया गया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि  देश के पश्चिमी भागों में हमलों सहित यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। आगे की घटनाओं के आलोक में स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में शामिल होने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे। बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

Exit mobile version