Site icon hindi.revoi.in

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने लिया संन्यास, 2007 की टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे

Social Share

नई दिल्ली, 14 सितम्बर। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है।

अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी व कुशल क्षेत्ररक्षण के साथ सतर्क विकेटकीपिंग के लिए मशहूर 36 वर्षीय उथप्पा ने संन्यास का एलान करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होता है, और बड़े आभार के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।’

पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउटतक पहुंचे मैच में यादगार जीत दिलाई थी

ज्ञातव्य है कि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में खेला गया पहला टी20 विश्व कप जीता था। इस टूर्नामेंट में उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘बॉल आउट’ तक पहुंचे मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे। खास बात यह है कि आज ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मैच के 15 वर्ष पूरे हुए हैं।

2006 में की थी एक दिनी अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरुआत   

वर्ष 2004 में भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य रहे उथप्पा ने 2006 में एक दिनी अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरुआत  की थी। रॉबिन ने कुल 46 वनडे मैच खेले और 25.94 के औसत से छह अर्धशतक सहित 934 रन बनाए। उन्होंने 13 टी-20 इंटरनेशनल में 24.90 के औसत से 249 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था, जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था।

इंडियन प्रीमियर लीग में काफी सफल रहे

फिलहाल जमीनी शॉट खेलने में माहिर रहे उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में काफी सफल रहे। आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी सफलता के पीछे उनका बड़ा योदगान रहा। उस सीजन में उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए थे। उथप्पा ने अपने करिअर में अब तक 205 आईपीएल मैचों में 4,952 रन बनाए। वह 2021 में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सदस्य रहे।

आईपीएल के सभी 15 संस्करणों में भागीदारी का श्रेय

सर्वाधिक दिलचस्प तथ्य यह है कि उथप्पा ने अब तक आईपीएल के सभी 15 सीजन खेले हैं और लीग में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं।

 

Exit mobile version