Site icon Revoi.in

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा : शिखर धवन को कमान, भुवनेश्वर बने नायब

Social Share

नई दिल्ली, 11 जून। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगले माह श्रीलंका के खिलाफ प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे जबकि पेसर भुवनेश्वर कुमार उनके नायब होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर चयन समिति की बैठक के बाद गुरुवार की देर रात 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में जानकारी दी गई कि 13 से 25 जुलाई तक प्रस्तावित तीन एक दिनी और तीन टी20 मैचों की इस सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के. आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि नियमित कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम आगामी 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितम्बर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यही वजह है कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम की बागडोर धवन को सौंपी गई है।

युवा प्रतिभाओं को जौहर दिखाने का मिलेगा मौका
देखा जाए तो श्रीलंका दौरे के लिए घोषित टीम में धवन, भुवनेश्वर, पांड्या बंधुओं- हार्दिक व क्रुणाल व युजवेंद्र चहल को छोड़ दें तो युवा खिलाड़ियों को भरमार है। इस नई पौध को श्रीलंका दौरे पर अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को पहला एक दिनी मैच खेला जाएगा जबकि अगले दोनों मैच क्रमश: 16 और 18 जुलाई को होंगे। एक दिनी सीरीज के बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।