Site icon hindi.revoi.in

भारतीय क्रिकेट का दौरा कार्यक्रम : 8 माह में 4 टेस्ट, 14 टी20 व 3 एक दिनी खेलेगी टीम इंडिया

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट का जून, 2022 तक का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया। नवम्बर, 2021 से जून, 2022 के बीच कुल आठ माह के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट, 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।

चार विदेशी टीमें भारत दौरे पर आएंगी

घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आठ माह की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर), वेस्टइंडीज (फरवरी,2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च, 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून, 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी।

भारतीय टीम इन चार घरेलू सीरीज के बीच दिसंबर 2021 से जनवरी, 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और अप्रैल-मई, 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण का आयोजन होगा।

न्यूजीलैंड और श्रीलंकाई टीमें ही खेलेंगी टेस्ट मैच

दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं।

श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा हालांकि महज 10 दिनों का होगा, जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

Exit mobile version