Site icon Revoi.in

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे

Social Share

नई दिल्ली, 25 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस वर्ष वेस्टइंडीज में दो और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सहमत हो गया है। एफटीपी के तहत जुलाई-अगस्त में प्रस्तावित इस सीरीज में टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

इसके अलावा बीसीसीआई जून में एक और छोटी घरेलू सीरीज आयोजित करने पर विचार कर रहा है। हालांकि अब तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के बाद जून के दूसरे पखवारे में श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज संभवित है। लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल (सात से 11 जून तक) और वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत के बीच इस तरह की सीरीज का आयोजन किया जाना है। वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार इस पर विभिन्न बोर्डों के साथ चर्चा हुई थी।

बीसीसीआई को एक अल्पकालिक प्रसारक की जरूरत है। नए प्रसारण सौदे पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना नहीं है। मौजूदा डील 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे के साथ खत्म हुई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए दुबई में हाल ही में आईसीसी की बैठकों के दौरान अतिरिक्त खेलों को द्विपक्षीय रूप से अंतिम रूप दिया गया था।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष ने भारतीय टीम के दौरे को लेकर पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया। फिलहाल भारत के 10-12 जुलाई के आसपास टेस्ट के साथ 10 मैचों की सीरीज शुरू करने की उम्मीद है। आज ही सीडब्ल्यूआई की एजीएम के बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो रही है। भारतीय टीम के पास विश्व कप तक एक बिजी शेड्यूल होगा, जिसमें आईपीएल (31 मार्च-28 मई) के तुरंत बाद डब्ल्यूटीसी (7-12 जून, रिजर्व डे सहित) फाइनल होगा। सितम्बर में एशिया कप के साथ कैरेबियाई और आयरलैंड के दौरे के बाद अक्टूबर में एकदिवसीय विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी प्रस्तावित है।