Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया पर कोरोना का साया : मुख्य कोच रवि शास्त्री पॉजिटिव, कोचिंग स्टाफ आइसोलेशन में

Social Share

लंदन, 5 सितम्बर। भारत व इंग्लैंड के बीच यहां केनिंगटन ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे चतुर्थ टेस्ट के बीच भारतीय खेमे को बड़ा आघात लगा, जब मुख्य कोच रवि शास्त्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई।

शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और दो सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में

शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी।

मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अररुण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया कि शास्त्री का शनिवार की शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और ये लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे।’

क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में यह भी बताया, ‘टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया। टीम के सदस्यों के दो फ्लो टेस्ट किए गए – एक बीती रात को और रविवार की एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया, उन्हें चौथे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी गई।’

Exit mobile version