Site icon Revoi.in

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित – पुजारा और उमेश बाहर, यशस्वी और मुकेश पहली बार शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को अगले माह प्रस्तावित वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से शुक्रवार को रोहित शर्मा की अगुआई में घोषित टेस्ट टीम में प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश को पहली बार शामिल किया गया है।

अजिंक्य रहाणे संभालेंगे उप कप्तान की जिम्मेदारी, शमी को पूरी सीरीज से आराम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए अंजिक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अनुभवी मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया जबकि नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट व नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत बनाम वेस्टइंडीज सिरीज का कार्यक्रम

वेस्टइंडीज दौरे से शुरू होगा 2023-25 आईसीसी डब्ल्यूटीसी चक्र

भारतीय क्रिकेट टीम 2023-25 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी और अगले दो साल में उसे ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है।

भारत पिछले दो चक्र में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम दिसम्बर, 2023 से जनवरी 2024 के बीच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। इसके बाद भारत को जनवरी-फरवरी, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है।

ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज के साथ खत्म होगा डब्ल्यूटीसी चक्र

टीम इंडिया को उसके बाद बांग्लादेश से सितम्बर-अक्टूबर 2024 में अपनी सरजमीं पर खेलना है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आएगी। भारतीय टीम नवम्बर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेगी, जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा।