Site icon hindi.revoi.in

भारतीय क्रिकेट : मिताली राज व झूलन गोस्वामी ने बनाया रिकॉर्ड, कुंबले, द्रविड और गांगुली भी पीछे

Social Share

ब्रिस्टल (इंग्लैंड), 17 जून। भारतीय महिला क्रिकेट की दो सर्वाधिक अनुभवी खिलाड़ियों – मौजूदा कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंट पर शुरू हुए इकलौते टेस्ट मैच में उतरते ही एक रिकॉर्ड बना दिया। अब वह सबसे ज्यादा अवधि तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

38 वर्ष की अवस्था पार कर चुकीं इन दोनों क्रिकेटरों में मिताली जहां शीर्ष क्रम बल्लेबाज हैं वहीं झूलन मीडियम पेसर हैं। सबसे लम्बी अवधि तक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाने के क्रम में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तानों – राहुल द्रविड, सौरभ गांगुली और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया। अब भारतीय क्रिकेट इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर का टेस्ट कॅरियर ही मिताली और झूलन से लंबा है।

मिताली और झूलन ने अपना पहला टेस्ट मैच 14 जनवरी, 2002 को खेला था। इस समय दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल टेस्ट में व्यस्त हैं। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट कॅरियर 19 वर्ष 154 दिन का हो गया है। इसके अलावा मिताली राज 1999 से अधिक समय से वनडे क्रिकेट खेल रही हैं। महिला क्रिकेटरों में मिताली के नाम सबसे लंबे वनडे कॅरियर का विश्व रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 7,098 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं। वहीं झूलन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 233 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है।

हालांकि मिताली और झूलन विश्व में सबसे लंबे टेस्ट करिअर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर वेरा बर्ट और इंग्लैंड की मेरी हाइड का टेस्ट करिअर इनसे लंबा है। वेरा बर्ट का करिअर 20 वर्ष 335 दिन और इंग्लैंड मेरी हाइड का करिअर 19 वर्ष 211 दिन रहा है।

दिलचस्प यह है कि सबसे लंबे टेस्ट कॅरियर के मामले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कुछ दिग्गज भी इन दोनों महिला क्रिकेटरों से पीछे हैं। अनिल कुंबले का टेस्ट करिअर 18 वर्ष 88 दिन का है तो राहुल द्रविड़ का 15 वर्ष 222 दिन का है। सौरभ गांगुली का टेस्ट करिअर 12 वर्ष 143 दिन का रहा है। हालांकि भारतीय क्रिकेट में अब भी सबसे लंबा टेस्ट करिअर सचिन तेंदुलकर (24 वर्ष) की है।

(Photo - BCCI)
Exit mobile version