Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल घोषित, 215 खिलाड़ियों सहित 322 सदस्य करेंगे शिरकत

Social Share

नई दिल्ली, 16 जुलाई। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को इसी माह शुरू हो रहे बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 215 खिलाड़ियों सहित 322 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी। इस दल में 107 अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं। इन खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त तक इंग्लैंड के शहर में होगा।

पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था भारत

भारत गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था और टीम की कोशिश इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करने की होगी। भारतीय दल की घोषणा के अवसर पर आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हम अपना सबसे मजबूत दल राष्ट्रमंडल खेलों में भेज रहे हैं। हम निशानेबाजी में काफी मजबूत रहे हैं, लेकिन वह इस बार इन खेलों का हिस्सा नहीं है। इसके बावजूद हम पिछले सत्र के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।’

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने अभूतपूर्व समर्थन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया

आईओए की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस खेल निकाय के शीर्ष पदाधिकारी ने एथलीटों और महासंघों को समर्थन देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। मेहता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने खेलों को अभूतपूर्व समर्थन दिया है और ओलंपिक खेलों में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस बात की तस्दीक करता है।’

टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं। इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघाल भी दल का हिस्सा हैं।

एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर चोट के चलते खेलों से हटे

तूर ने हालांकि शनिवार को ही चोट के कारण इन खेलों से हटने की घोषणा की। तूर अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले लगी ‘ग्रोइन’ चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के ‘शेफ डी मिशन’ (दल प्रमुख) हैं।

भारतीय खिलाड़ी 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे

भारतीय खिलाड़ी 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, महिला क्रिकेट और कुश्ती जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। महिला क्रिकेट (टी20 प्रारूप) पहली बार इन खेलों का हिस्सा बना है।

राष्ट्रमंडल खेल गांव आधिकारिक रूप से 23 जुलाई को भारतीय दल के लिए खुलेगा

कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले ही बर्मिंघम पहुंच चुके हैं जबकि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने के बाद सीधे वहां पहुंचेंगे। बाकी बचे खिलाड़ी नई दिल्ली से रवाना होंगे। राष्ट्रमंडल खेल गांव आधिकारिक रूप से 23 जुलाई को दल के लिए खुलेगा। भारतीय दल पांच अलग-अलग जगहों पर रहेंगे।

Exit mobile version