Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के नेता को 40 साल की सजा, पांच महिलाओं के यौन शोषण का दोषी

Social Share

कैनबरा, 8 मार्च । ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को कोरिया की पांच महिलाओं के साथ बलात्कार करने के मामले में 40 साल की सजा सुनाई गई है। इस सजा में 30 साल की गैर-पैरोल अवधि भी शामिल है। आइए इस बारे में जानें।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को कोरिया की पांच महिलाओं के साथ बलात्कार करने के मामले में 40 साल की सजा सुनाई गई है। इस सजा में 30 साल की गैर-पैरोल अवधि भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपराध सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।

43 वर्षीय बलेश धनखड़ को शुक्रवार को डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सजा सुनाई गई, जहां वह अदालत में बिना किसी भावनात्मक प्रतिक्रिया के बैठा रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व आईटी कंसल्टेंट धनखड़ ने नकली जॉब विज्ञापन देकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद, उन्होंने सिडनी स्थित अपने घर या उसके आसपास इन महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने कृत्यों को रिकॉर्ड भी किया ताकि भविष्य में इसका यौन संतोष के लिए उपयोग कर सके।

कोर्ट में जज माइकल किंग ने धनखड़ की हरकतों को “सुनियोजित, विस्तारपूर्वक अंजाम दी गई, चालाकी भरा करार दिया। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए पीड़ितों की तकलीफों की पूरी तरह से निर्दयता और निर्ममता से अनदेखी की।

यह मामला ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

 

 

Exit mobile version