Site icon hindi.revoi.in

भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, चेन्नै में ली आखिरी सांस

Social Share

नई दिल्ली, 18 अगस्त। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के महानिदेशक राकेश पाल का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने चेन्नै में आखिरी सांस ली। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 59 वर्षीय राकेश पाल को बेचैनी की शिकायत के बाद दिन में राजीव गांधी जनरल अस्पताल (RGGH) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी जांच की.साथ ही एंजियो टेस्ट करने के लिए कहा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अस्पताल में जाकर राकेश पाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चेन्नै में आज भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वह योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह ने आज ही दिन में चेन्नै में तटरक्षक बल के समुद्री बचाव और समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया था। इस समारोह का समन्वय करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल चेन्नै में थे।

यूपी के रहने वाले थे राकेश पाल, 1989 में ICG में शामिल हुए थे

राकेश पाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने 19 जुलाई, 2023 को ICG के 25वें महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला था। वह भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र थे और जनवरी, 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। उन्होंने द्रोणाचार्य, भारतीय नौसेना स्कूल, कोच्चि और यूके में इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स से गनरी और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी।

आईसीजी में संभाली थीं कई अहम जिम्मेदारियां

आईसीजी में 34 वर्षों के अनुभवी राकेश पाल ने तटरक्षक मुख्यालय दिल्ली में निदेशक (बुनियादी ढांचा और कार्य) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित स्टाफ पदों पर कार्य किया था। उन्होंने आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुशेता कृपलानी, आईसीजीएस अकालीबाई और आईसीजीएस सी-03 की भी कमान संभाली थी।

Exit mobile version