Site icon hindi.revoi.in

नेपाल सरकार ने सीमा पर बढ़ाई सख्ती, भारतीय नागरिकों को अब दिखाना होगा परिचय पत्र

Social Share

काठमांडू, 31 अक्टूबर। नेपाल सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ाते हुए भारतीय नागरिकों के लिए देश में प्रवेश पर नए नियम लागू कर दिया है। अब भारतीय नागरिकों को रविवार से नेपाल में प्रवेश करते वक्त सीमा पर पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

गौरतलब है कि अब तक भारत के लोग बिना किसी रोक-टोक के सड़क मार्ग से सीधे नेपाल चले जाते थे। इनमें ज्यादातर स्थानीय लोग और व्यापारी होते हैं, जो रोजमर्रा के काम और व्यापार के सिलसिले में नेपाल आते-जाते रहते हैं।

गृह मंत्री बालकृष्ण खांड की ओर से आदेश जारी

नेपाल के गृह मंत्री बालकृष्ण खांड के हस्ताक्षर से शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। नेपाल सरकार की तरफ से यह दलील दी जा रही है कि खुली सीमा का फायदा उठाते हुए तीसरे देश के नागरिक आसानी से नेपाल में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे नेपाल की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

भारत सरकार से भी ऐसा ही कदम उठाने का अनुरोध

नेपाल सरकार ने इसके साथ ही कूटनीतिक माध्यम से भारत को भी इस प्रकार का नियम लागू करने के लिए अनुरोध किया है। बीते दिनों बेंगलुरु में भारत-नेपाल की सुरक्षा संबंधी दो दिवसीय बैठक में भी इस विषय को उठाया गया था और नेपाल-भारत की खुली सीमा का फायदा उठाकर किसी तीसरे देश के नागरिक द्वारा सीमा पार की घटना पर रोक लगाने को लेकर संयुक्त रूप से कारगर कदम उठाने पर भी चर्चा हुई थी।

Exit mobile version