Site icon hindi.revoi.in

विश्व शतरंज : भारतीय चैलेंजर गुकेश ने छठी बाजी में लिरेन को काले मोहरों से बराबरी पर रोका

Social Share

सिंगापुर,1 दिसम्बर। भारतीय चैलेंजर डी. गुकेश और मौजूदा चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन के बीच रविवार को यहां खेली गई विश्व शतरंज चैंपियनशिप की छठी बाजी बराबरी पर छूटी।

भारतीय ग्रैंड मास्टर गुकेश ने 46 चालों के बाद लिरेन को बराबरी के लिए मजबूर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार तीसरा मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद स्कोर 3-3 हो गया। उन्हें चैम्पियनशिप जीतने के लिए और 4.5 अंक चाहिए।

Exit mobile version