Site icon hindi.revoi.in

बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप : सिंधु और प्रणय की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share

निंगबो (चीन), 11 अप्रैल। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और मौजूदा विश्व नंबर नौ एच. एस. प्रणय को यहां बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही प्रतियोगिता से भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

पेरिस ओलम्पिक से पहले फॉर्म में लौटने की कोशिश में जुटी विश्व नंबर 10 सिंधु ने कोर्ट नंबर चार पर 60 मिनट तक कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन छठी वरीयता प्राप्त चीन की हान युए के हाथों 18-21 21-13 17-21 से पराजित हो गईं। यह सिंधु की युए के खिलाफ पहली हार थी। गुरुवार को मुकाबले से पहले युए के खिलाफ सिंधु की जीत का रिकॉर्ड 5-0 था।

तीनी ताइपे के गैर वरीय खिलाड़ी से हारे प्रणय

उधर कोर्ट नंबर दो पर सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को चीनी ताइपे के गैर वरीय लिन चुन यि के हाथों महज 43 मिनट में 18-21, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। लक्ष्य सेन व किदाम्बी श्रीकांत सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी बुधवार को पहले ही दौर में परास्त हो गए थे।

महिला युगल में तनीषा व अश्विनी भी सीधे गेमों में हारीं

महिला युगल में भी भारतीय उपस्थिति रही, जब कोर्ट एक पर तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की नामी मातसुयामा व चिहारू शिडा की तीसरी वरीय जोड़ी से 17-21,12-21 से पराजित हो गई।

Exit mobile version