Site icon hindi.revoi.in

इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : सिंधु और श्रीकांत की सेमीफाइनल में हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म

Social Share

बाली (इंडोनेशिया), 20 नवंबर। विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत को यहां इंडोनेशियाई मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

तीसरी सीड सिंधु को कोर्ट नंबर एक पर शनिवार को खेले गए महिला एकल सेमीफाइनल में सर्वोच्च वरीय जापानी अकाने यामागुची ने 32 मिनट में 21-13,21-9 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज 26 वर्षीया सिंधु की यामागुची के खिलाफ 20 मुलाकातों में यह 13वीं पराजय है।

विश्व नंबर तीन यामागुची की अब चतुर्थ वरीय कोरियाई एन सेयंग से खिताबी टक्कर होगी। सेयुंग ने थाईलैंड की फिटायापॉर्न चाइवान को 38 मिनट में 21-16, 1-13 से शिकस्त दी।

उधर पुरुष एकल सेमीफाइनल में 28 वर्षीय श्रीकांत को तीसरी सीड डेनमार्क के आंद्रेस एंटोंसेन के खिलाफ 14-21,9-21 से मात खानी पड़ी। विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर पर जा खिसके श्रीकांत की आंद्रेस के खिलाफ चार मुलाकातों में यह तीसरी पराजय थी।

एंटोंसेन अब सर्वोच्च वरीय जापानी केंटो मोमोटो को चुनौती देंगे, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में चतुर्थ सीड लेकर उतरे ताइवानी चोउ तिएन चेन को 46 मिनट में 21-19,21-11 से परास्त किया।

Exit mobile version