Site icon Revoi.in

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन : पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share

बैंकॉक, 21 मई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शनिवार को यहां थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में हार गईं। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

ओलंपिक चैंपियन चेन यु फेई ने सीधे गेमों में मात दी

विश्व नंबर सात और यहां इम्पैक्ट एरेना के कोर्ट नंबर एक पर छठी सीड लेकर उतरीं सिंधु को औलंपिक चैंपियन तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी स्टार चेन यु फेई ने 43 मिनट में 21-17, 21-16 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनकी मुलाकात सर्वोच्च वरीय ताइवानी स्टार ताई जू यिंग से होगी।

चार वर्ष पूर्व यहां फाइनल तक पहुंचीं 26 वर्षीया सिंधु ने शुक्रवार को ही मौजूदा विश्व चैंपियन और विश्व नंबर एक जापानी अकाने यामागुची पर संघर्षपूर्ण जीत हासिल थी। लेकिन चीनी खिलाड़ी की चपलता के सामने उनका संघर्ष जवाब दे गया। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेेता सिंधु ने हालांकि दूसरे गेम में एक समय 10-5 की बढ़त ले रखी थी, लेकिन इसके बाद चीनी स्पर्धी ने फिर रफ्तार पकड़ ली। चेन के खिलाफ सिंधु की यह पांचवीं हार थी। हालांकि उनका ओवरऑल रिकॉर्ड अब भी 6-5 है।

स्मरण रहे कि पिछले हफ्ते यहीं भारत ने थॉमस कप पुरुष टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुए 73 वर्षों में पहली बार चैंपियन का श्रेय अर्जित किया था। उस विजेता टीम के सदस्य किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय के अलावा बी. साई प्रणीत, सौरभ वर्मा व साइना नेहवाल सहित अन्य कई खिलाड़ी मुकाबले में उतरे थे। इनमें सिंधु ही क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ सकी थीं।