अबु धाबी, 7 नवंबर। उम्मीदों के अनुरूप रविवार को यहां जाएद क्रिकेट स्टेडियम में कोई अप्रत्याशित परिणाम देखने को नहीं मिला और न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में सुपर12 चरण के ग्रुप दो मैच में अफगानिस्तान को 11 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। यह परिणाम आते ही करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक मायूस हो गए क्योंकि उनकी चहेती टीम इंडिया स्पर्धा से अपनी चुनौती गंवा बैठी जबकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ग्रुप में पहली बार दूसरे स्थान पर धकेलने के बाद उसके साथ सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली।
नजीब के आक्रामक पचासे के बावजूद 124 रनों तक पहुंच सका अफगानिस्तान
कप्तान विलियम्सन और कॉनवे ने कीवियों को दिलाई मंजिल
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का स्कोर कार्ड
देखा जाए तो लीग चरण के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी पराजय ही टीम इंडिया के लिए बहुत भारी गुजरीं क्योंकि इसके बाद स्कॉटलैंड और अफगास्तिान के खिलाफ जीत के बावजूद सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की उसकी उम्मीदें न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर जा टिकी थीं, जो कीवियों की ताकत को देखते हुए पहले से ही काफी मु्श्किल प्रतीत हो रहा था।
नामीबिया के खिलाफ मैच से भारत अब सिर्फ औपचारिकता पूरी करेगा
न्यूजीलैंड (पांच मैचों में आठ अंक) की जीत के बाद अब भारत (चार मैचों में चार अंक) के लिए सोमवार को नामीबिया के खिलाफ प्रस्तावित मैच अप्रासंगिक हो गया है और वह सिर्फ औपचारिकता पूरी करने उतरेगा। उसके लिए संतोष की बात यही रहेगी कि वह नामीबिया को हराने के बाद अफगानिस्तान (पांच मैचों में चार अंक) के ऊपर तीसरे स्थान पर रहते हुए ग्रुप चरण का समापन कर सकता है।
पाकिस्तान अपराजेय रहकर लीग चरण का समापन करने को तैयार
दूसरी तरफ पाकिस्तान (चार मैचों में आठ अंक) आज ही स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जीत के साथ ग्रुप में अपराजेय रहकर लीग चरण का समापन करने को तैयार है। हालांकि न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के बाद वह नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। अब स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच का परिमाम तय करेगा कि ग्रुप ए में पहले दो स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों में से किसका सामना पाकिस्तान से होगा।