Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु और प्रणय की पराजय से भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share

कुआलालमपुर, 1 जुलाई। भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को यहां मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों पराजित हो गईं। उधर पुरुष एकल में एचएस प्रणय भी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए। इसके साथ ही विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

ताई जू यिंग ने सिंधु को तीन गेमों में मात दी

एग्जिआटा एरेना में सातवीं सीड लेकर उतरीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु एक गेम की बढ़त कायम नहीं रख सकीं और टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता व दूसरी सीड ताई जू यिंग ने 53 मिनट में 13-21, 21-15, 21-13 से जीत हासिल कर ली।

सिंधु के खिलाफ ताइवानी शटलर का मैच रिकॉर्ड 16-5

सिंधु के खिलाफ पूर्व विश्व नंबर एक ताई जू यिंग के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि ताइवानी शटलर का मैच रिकॉर्ड 16-5 हो गया है, जिसमें सिंधु की लगातार छह हार शामिल हैं।

मुकाबले में धीमी शुरुआत के बीच 2-5 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने रफ्तार पकड़ी और लगातार 11 अंक हासिल कर ब्रेक पर 11-7 की बढ़त बना ली। प्रतिद्वंद्वी शटलर ने लंबी रैलियों से वापकी की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने गेम ले लिया। ताई जू यिंग ने दूसरे गेम में शुरुआती सर्विस ब्रेक के बाद बप्रेक पर शुरुआती एक्सचेंजों के बाद उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी ने ब्रेक तक 11-3 की बढ़त बना ली। सिंधु ने शक्तिशाली स्मैश पर भरोसा करते हुए स्कोर 15-17 किया। लेकिन जू यिंग ने अगले चार अंक लेकर 1-1 गेम की बराबरी कर ली।

निर्णायक मुकाबले में 12 अंकों तक कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन उसके बाद जू यिंग ने रफ्तार पकड़ ली और गेम व मैच जीतने के साथ अपने खिताब की रक्षा की उम्मीदें  जीवित रखीं। उनकी अब चौथी वरीय चीनी स्पर्धी चेन यू फेई से मुलाकात होगी।

जोनाथन क्रिस्टी के हाथों सीधे गेमों में हारे प्रणय

उधर पुरुष एकल में भारत के थॉमस कप स्टार और दुनिया के 21वें नंबर के शटलर एचएस प्रणय को विश्व नंबर आठ जोनाथन क्रिस्टी के हाथों 44 मिनट में 18-21, 16-21 से मात खानी पड़ी। गैरवरीय प्रणय ने दोनों गेमों में क्रिस्टी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन निर्णायक मौके पर इंडोनेशियाई शटलर ने बाजी मार ली। सातवें वरीय क्रिस्टी की अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए विश्व नंबर एक डेनिस स्टार विक्टर एक्सेल्सन से टक्कर होगी।

Exit mobile version