दुबई, 14 सितम्बर। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर सात विकेट की शानदार जीत देश के सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है। सूर्यकुमार ने यह टिप्पणी टूर्नामेंट में अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत के बाद की।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह पहला क्रिकेट मैच था। गत 22 अप्रैल को हुए उस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निरीह पर्यटकों की जघन्य हत्या कर दी थी। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका है और हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं एवं अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।’
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today's win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
सूर्या ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आज की जीत अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया और आशा करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने की और भी वजह देंगे।’
भारतीय क्रिकटरों ने पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ नहीं मिलाया
उल्लेखनीय यह रहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच के बाद पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ मिलाते नहीं दिखे, जैसा कि आमतौर पर टीमें किसी मुकाबले के बाद करती हैं। वहीं टॉस के दौरान दोनों कप्तान सूर्यकुमार और पाकिस्तान के सलमान आगा ने हाथ भी नहीं मिलाए।
मेरे जन्मदिन पर देशवासियों के लिए यह ‘रिटर्न गिफ्ट’
सूर्यकुमार यादव ने साथ ही यह भी कहा कि यह जीत उनके जन्मदिन पर देशवासियों के लिए ‘रिटर्न गिफ्ट’ है। आज ही 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्या ने कहा, “यह जीत सुखद अहसास है और यह जीत मेरी तरफ से भारत को बेहतरीन ‘रिटर्न गिफ्ट’ है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं।’’
एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया की पाकिस्तान पर आसान जीत, ग्रुप ए से पाया सुपर 4 का टिकट
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलना भी किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी की तरह ही है। उन्होंने कहा, ‘हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं। कुछ महीने पहले टीम ने भारत ने कई स्पिनरों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और वहीं से इसकी शुरूआत हुई। मैं स्पिनरों का मुरीद हूं।’
कुलदीप बोले – ‘मैंने कुछ भी अलग नहीं किया, सिर्फ रणनीति पर ध्यान था’
वहीं कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ अलग नहीं किया। केवल रणनीति पर अमल करने पर मेरा ध्यान था। मैं सिर्फ बल्लेबाज के हिसाब से गेंदबाजी कर रहा था। मुझे अब भी अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। मैं मैच दर मैच बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा।’

