Site icon hindi.revoi.in

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर, केएल राहुल संभालेंगे कप्तानी

Social Share

मुंबई, 11 दिसम्बर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक दिनी सीरीज के दूसरे मैच के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार की शाम यह जानकारी साझा की।

अभिमन्यु ईश्वरन लेंगे रोहित शर्मा की जगह

बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। इसी क्रम में टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को जहां कप्तान बनाया गया है वहीं चेतेश्वर पुजारा को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की उपलब्धता के बारे में बाद में जानकारी देगी।

अभिमन्यु ईश्वरन वर्तमान में भारत ए टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर ही हैं। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने बांग्लादेश ए के खिलाफ लगातार शतक बनाए और घरेलू टूर्नामेंट में उनकी संख्या अभूतपूर्व है। देहरादून में जन्मे इस क्रिकेटर ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.33 के औसत से 5576 रन बनाए हैं।

मो. शमी और रवीद्र जडेजा पूूरी सीरीज से बाहर

वहीं अनुभवी पेसर मो. शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रमशः नवदीप सैनी व सौरभ कुमार को टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा जयदेव उनादकट को भी टीम में रखा गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बुधवार, 14 दिसम्ब से खेली जाएगी। 14 से 18 तारीख तक पहला टेस्ट मुकाबला चट्टोग्राम (चटगांव) में खेला जाएगा। इसके बाद 22 से 26 दिसम्बर तक दूसरा टेस्ट मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा। इससे पहले तीन वनडे मैच की सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार व जयदेव उनादकट।

Exit mobile version