पेरिस, 3 अगस्त। पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी शनिवार को यहां व्यक्तिगत महिला तीरंदाजी के क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरियाई स्पर्धी नाम सुहयोन के हाथों 4-6 से हार गईं। इसके साथ ही पेरिस ओलम्पिक के तीरंदाजी मुकाबलों में भारतीय दल का अभियान भी समाप्त हो गया।
दक्षिण कोरियाई सुहयोन ने दीपिका को 6-4 से मात दी
राउंड ऑफ 16 में जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को 6-4 से हराने के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं दीपिका कुमारी ने पहला सेट 28-26 से जीत कर शानदार शुरुआत की। हालांकि सुहयोन ने पलटवार किया और दूसरा सेट 28-25 से जीत कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
🇮🇳 𝗧𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗹𝗼𝘀𝘀 𝗳𝗼𝗿 𝗗𝗲𝗲𝗽𝗶𝗸𝗮! Despite giving a good fight in the women's individual event, Deepika Kumari faced defeat against Suhyeon Nam in the quarter-final, bringing her campaign to an end.
👏 A good effort from her to make it this far in the competition.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 3, 2024
भारतीय धनुर्धर ने एक बार फिर सटीक निशाना साधते हुए 29-28 से करीबी मुकाबला जीता और 4-2 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन, इसके बाद दक्षिण कोरियाई तीरंदाज ने लगातार दो सेट जीत कर 6-4 की जीत से सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
सुहयोन पहले ही टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं
उल्लेखनीय है कि 19 वर्षीया नाम सुहयोन इसके पहले महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। दक्षिण कोरियाई टीम ने रैंकिंग राउंड में 2046 का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। उस समय नाम सुहयोन ने 688 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया था।
भजन कौर को राउंड ऑफ 16 मैच में ही पराजय झेलनी पड़ी
देश की एक अन्य तीरंदाज भजन कौर व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 मैच में ही इंडोनेशिया की दियानंदा चोइरुनिसा के हाथों 5-6 से हारकर बाहर हो गई। भजन ने इंडोनेशिया की साइफा नूराफिफा कमाल (राउंड ऑफ 64) और पोलैंड की वायलेटा मैसजोर (राउंड ऑफ 32) को हराने के साथ अंतिम 16 में जगह बनाई थी।
Women's Recurve Individual, 1/8 Elimination Round
Bhajan Kaur's campaign at the #Paris2024Olympics comes to an end as she loses to her Indonesian🇮🇩 opponent Diananda Choirunisa 5-6 in the pre-quarters.
Let's #Cheer4Bharat, let's cheer for our athletes👏🏻. pic.twitter.com/R14y5Xv0Ko
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2024
पुरुष वर्ग में कोई भी भारतीय तीरंदाज राउंड ऑफ 32 से आगे नहीं बढ़ पाया
दूसरी तरफ पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई भी भारतीय पुरुष तीरंदाज राउंड ऑफ 32 से आगे नहीं बढ़ पाया। वहीं पुरुष और महिला दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में हार गईं। धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत शुक्रवार को मिश्रित टीम स्पर्धा में पोडियम फिनिश के सबसे करीब पहुंचे थे, लेकिन कांस्य पदक के मैच में यूएसए से हार गए।