Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप क्रिकेट : इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पूर्व भारतीय खेमा चिंतित, कप्तान रोहित शर्मा चोटिल

Social Share

एडिलेड, 8 नवम्बर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गत उपजेता इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल से पहले भारतीय खेमा चिंतित हो गया है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। उन्हें थ्रो डाउन का सामना करने के दौरान दायीं बांह में चोट लग गई।

थ्रो डाउन का सामना करने के दौरान दायीं बांह में चोट लगी

टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र अर्धशतक लगा सके 35 वर्षीय रोहित एडिलेड ओवल में अभ्यास की सामान्य ड्रिल कर रहे थे। वह टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ एस. रघु का सामना कर रहे थे, जब एक शार्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनके दायीं बांह पर लगी। भारतीय कप्तान पुल शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद तेजी से उनकी बांह पर जा लगी।

साफ दिख रहा था कि उन्हें काफी दर्द है और वह तुरंत ही अभ्यास सत्र छोड़कर चले गए। उनकी दाईं बांह पर बड़ा आइस पैक बंधा हुआ था। जब वह दूर से अभ्यास सत्र देख रहे थे तो काफी परेशान लग रहे थे। मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने इस बीच उनसे बात की।

आइस पैक लगाने और कुछ देर तक विश्राम करने के बाद रोहित ने फिर से अभ्यास शुरू किया, लेकिन थ्रोडाउन विशेषज्ञ को निर्देश दिए गए कि वह तेजी से गेंद न करें। इस बीच भारतीय कप्तान ने अधिकतर रक्षात्मक शॉट ही खेले ताकि यह पता चल सके कि उनके हाथ का मूवमेंट सही है या नहीं।

चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल पाया। भारतीय चिकित्सा टीम अभ्यास सत्र के बाद उनकी चोट का आकलन करेगी। भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले बुधवार को पहला सेमीफाइनल सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।

Exit mobile version