Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : भारतीय गेंदबाज फिर नाकाम, लगातार दूसरी जीत से दक्षिण अफ्रीका ने ली निर्णायक बढ़त

Social Share

पार्ल, 21 जनवरी। भारतीय गेंदबाज तीन दिनों के भीतर दूसरी बार प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 11 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

ऋषभ पंत और राहुल के अर्धशतक अर्थहीन, मेहमान दूसरे मैच में 7 विकेट से पिटे

दो दिन पूर्व इसी मैदान पर पहला मैच 31 रनों से गंवाने वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (85 रन, 71 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) और कप्तान के.एल. राहुल (55 रन, 79 गेंद, चार चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों एवं उनके बीच तीसरे विकेट लिए हुई शतकीय भागीदारी के सहारे छह विकेट पर 287 रन बनाए थे। जवाब में मेजबानों ने 48.1 ओवरों में तीन विकेट पर ही 288 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत पर नाम लिखा लिया।

ओपनरद्वय मलान व क्विंटन डिकॉक ने शतकीय भागीदारी से रखी जीत की बुनियाद

वस्तुतः ओपनरद्वय जेनमन मलान (91 रन, 108 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) और ‘मैन ऑफ द मैच’ क्विंटन डिकॉक (78 रन, 66 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) भारतीय गेंदबाजों पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़े। इन दोंनों ने आकर्षक अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 132 गेंदों पर 132 रनों की शतकीय भागीदारी से ऐसी बुनियाद रखी, जिसपर बाद के बल्लेबाजों को टीम की जीत सुनिश्चित करने में दिक्कत नहीं हुई।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे एक दिनी का स्कोर कार्ड

ओपनरों के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (35 रन, 36 गेंद, तीन चौके), एडेन मार्करम (नाबाद 37 रन, 41 गेंद, चार चौके) और रैसी वान डेर डुसेन (नाबाद 37 रन, 38 गेंद, दो चौके) ने उपयोगी पारियों से भारतीय खेमे को मायूस कर दिया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने वाले प्रोटियाज अब केपटाउन में 23 जनवरी को तीसरे व अंतिम एक दिनी से औपचारिकता पूरी करेंगे।

कोहली एक दिनी करिअर में 14वीं बार खाता नहीं खोल सके

भारतीय पारी की बात करें तो 64 रनों पर दो महत्वपूर्ण विकट गिर चुके थे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (29 रन, पांच चौके) को 12वें ओवर में एडेन मार्करम ने शिकार बनाया जबकि अगले ही ओवर में विराट कोहली खाता खोले बिना ऑफ स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर लौट गए। एक दिनी करिअर में यह 14वां मौका था, जब कोहली शून्य पर आउट हुए। हालांकि पिछले 13 मौकों पर उन्हें तेज गेंदबाजों ने आउट किया था।

पंत व राहुल के बीच 115 रनों की भागीदारी

फिलहाल राहुल को पंत के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोंनों ने अपने अर्धशतकों के बीच 111 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी आ गई। हालांकि करिअर का सिर्फ दूसरा वनडे खेल रहे पेसर सिसांडा मंगला ने 32वें ओवर में 179 के स्कोर पर राहुल को चलता किया तो पंत अगले ओवर में वामहस्त स्पिनर शम्सी तबरेज (2-57) को लौटाया (4-183)।

शार्दुल ने फिर खेली नाबाद उपयोगी पारी

बाद में पुछल्ले शार्दुल ठाकुर ने फिर नाबाद 40 रनों (38 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की उपयोगी पारी खेली और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद  25 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर अटूट 48 रनों की भागीदारी से दल को 285 के पार पहुंचाया। शार्दुल ने पहले मैच में भी नाबाद 50 रन बनाए थे। वेंकटेश अय्यर ने भी 22 रनों (एक छक्का) का अंशदान किया। फिलहाल भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे।

Exit mobile version