Site icon hindi.revoi.in

भारतीय बल्लेबाजों ने खड़ा किया रनों का पहाड़, लगातार दूसरी हार से दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार गंवाई टी20 सीरीज

Social Share

गुवाहाटी, 2 अक्टूबर। सूर्यकुमार यादव (61 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व ओपनर केएल राहुल (57 रन, 28 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के लगातार दूसरे अर्धशतकीय प्रहारों के बीच भारतीय बल्लेबाजों ने रविवार को यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, जिसके दबाव से दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी उबर नहीं सकी और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 16 रनों की पराजय झेलने के साथ ही उसे भारतीय धरती पर पहली बार सीरीज गंवानी पड़ी।

भारत के 237 रनों के जवाब में 221 तक पहुंचे मेहमान

सिक्के की उछाल गंवाने के बाद भारत ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल व सूर्या के अलावा विराट कोहली (49 रन, 28 गेंद, एक छक्का, सात चौके) कप्तान रोहित शर्मा (43 रन, 37 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व दिनेश कार्तिक (नाबाद 17 रन, सात गेंद, दो छक्के, एक चौका) की आकर्षक पारियों से 20 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में डेविड मिलर के तूफानी शतक (नाबाद 106 रन, 47 गेंद, सात छक्के, आठ चौके) और क्विंटन डिकॉक (नाबाद 69 रन, 48 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी मैराथन शतकीय भागीदारी के बावजूद मेहमान दल तीन विकेट पर 221 रनों तक जाकर ठिठक गया।

शतकवीर मिलर व क्विंटन डिकॉक की मैराथन शतकीय भागीदारी निरर्थक

पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की दयनीय शुरुआत हुई, जब दूसरा ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह (2-62) ने तीन गेंदों के भीतर कप्तान टेम्बा बावुमा व रिली रोसोऊ को खाता खोले बगैर लौटा दिया। उस समय टीम का स्कोर महज एक रन था। इसके बाद क्विंटन डिकॉक व एडेन मार्करम (33 रन, 19 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 29 गेंदों पर 46 रन जोड़कर स्थिति संभाली। तभी अक्षर पटेल ने मार्करम को बोल्ड मार दिया। इसके बाद डिकॉक व मिलर ने भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ जबर्दर्त प्रत्याक्रमण किया। इस क्रम में मिलर ने जहां नाबाद सैकड़ा ठोका वहीं डिकॉक के साथ सिर्फ 84 गेंदों पर 174 रनों की अटूट साझेदारी भी कर दी, लेकिन वह भी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकी।

रोहित के 400 टी20 मैच पूरे, राहुल संग 96 रन जोड़कर दी तेज शुरुआत

इसके पूर्व भारतीय पारी में राहुल और रोहित ने सिर्फ 59 गेंदों पर 96 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी से दल को शानदार शुरुआत दी। इसके साथ ही रोहित 400 टी20 मैच (अंतराष्ट्रीय व घरेलू सहित) खेलने वाले पहले भारतीय बन गए तो राहुल ने लगातार दूसरा और करिअर का 20वां टी20 अर्धशतक पूरा किया। हालांकि ये दोनों 11 रनों के भीतर केशव महाराज (2-23) की गेंदों पर लौट गए, लेकिन सूर्यकुमार और कोहली ने तत्काल कमान संभाल ली।

विराट के 11 हजार रन पूरे, सूर्या के साथ 102 रनों की साझेदारी

विराट और सूर्यकुमार की तेजी का यह नतीजा हुआ कि तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर ही 102 रनों की भागीदारी आ गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे व करिअर के नौवें पचासे के बीच 1000 टी20 रन पूरा करने वाले सूर्या 19वें ओवर में कोहली के साथ गफलत में रन आउट हो गए तो बची 11 गेंदों पर कोहली ने नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अटूट 28 रन ठोकते हुए स्कोर 237 तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार सीरीज जीतने वाले टीम इंडिया अब इंदौर में चार अक्टूबर को खेला तीसरे व अंतिम मैच में औपचिरकता पूरी करने उतरेगी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच छह अक्टूबर से तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Exit mobile version