इंदौर, 2 मार्च। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम ने लगातार दूसरे दिन स्पिन गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों का जुलूस निकलते दिखा। इस क्रम में पहले दिन जहां 14 विकेटों का पतन हुआ था वहीं दूसरे दिन गुरुवार को 16 विकेट धराशायी हो गए। इसका नतीजा यह हुआ कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरा टेस्ट तीसरे ही दिन परिणाम देने के लिए तैयार हो चुका है। बस, फर्क इतना ही है कि पहले दोनों टेस्ट जहां टीम इंडिया ने जीते थे वहीं तीसरे टेस्ट की बाजी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के हाथों में आ चुकी है, जो पूरे 10 विकेट के रहते जीत से सिर्फ 76 रनों के फासले पर है।
Stumps on Day 2⃣ of the third #INDvAUS Test.@cheteshwar1 top-scores for #TeamIndia 🇮🇳 with a magnificent 59 (142) 👏🏻👏🏻
We will be back with Day three action tomorrow as Australia need 76 runs in the final innings.
Scorecard – https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/m0xdph0GeA
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की लीड मिली
बल्लेबाजों की आवाजाही के इस खेल में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली शाम के स्कोर 4-156 से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई, जो रविचंद्रन अश्विन (3-44) और उमेश यादव (3-12) के सामने 197 रनों पर सीमित हो गई। यानी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में कुल 88 रनों की लीड मिली क्योंकि भारत की पहली पारी पहले ही दिन लंच के बाद 109 रनों पर भहरा गई थी।
पुजारा के पचासे के बावजूद दूसरे प्रयास में 163 रनों तक पहुंच सका भारत
भारत की दूसरी पारी शुरू हुई तो ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन (8-64) खलनायक बनकर उभरे, जिनके सामने मेजबान बल्लेबाज सिर्फ 163 रनों तक ही पहुंच सके। यह स्कोर भी तब बना, जब चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक (59 रन, 142 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) लगाया। पुजारा के अलावा सिर्फ श्रेयस अय्यर (26 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ही 20 के ऊपर जा सके।
🐐#INDvAUS pic.twitter.com/P5hVqfk74I
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 2, 2023
लॉयन के करिअर का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिन्होंने भारत के ही खिलाफ 2017 के बेंगलुरु टेस्ट की एक पारी में 50 रन देकर आठ विकेट निकाले थे। लॉयन के अलावा पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मैथ्यू कुनमन और मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी शुरू करेगी तो उसे जीत के लिए महज 76 रनों की दरकार रहेगी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इतने कम स्कोर पर क्या भारतीय स्पिनर कोई करिश्मा कर पाएंगे, जिन्होंने इसी अस्त्र के सहारे पहले दोनों टेस्ट मैचों में मेजबानों का जीत सुनिश्चित की थी।