Site icon hindi.revoi.in

भारतीय सेना का ‘चीता’ हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

Social Share

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। भारतीय सेना का एक ‘चीता’ हेलीकॉप्टर बुधवार को पूर्वाह्न अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। दूसरे पायलट गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि इसकी बाद में जांच होगी और हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।

हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की मौत

भारतीय सेना की एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार यह घटना अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास हुई है। पूर्वाह्न 10 बजे सेना का ‘चीता’ हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान भर रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  हादसे में घायल दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की मौत हो गई है। दूसरे पायलट का उपचार जारी है।

हेलीकॉप्टर क्रैश में ही गई थी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जान

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंम्बर में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का भी तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। उस दौरान वह भारतीय वायुसेना के सुलूर स्टेशन से कुनूर के वेलिंगटन स्थित सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनका Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version