Site icon hindi.revoi.in

LoC पर भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को किया ढेर

Social Share

श्रीनगर, 7 फरवरी। भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है और उसने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इन घुसपैठियों में पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकवादी भी शामिल हैं। सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने बीती 4-5 फरवरी की रात को लाइन ऑफ कंट्रोल पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सात पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। मारे गए घुसपैठियों में दो से तीन पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे।

पाकिस्तानी घुसपैठिए कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से भारत के जवानों पर घात लगाकर हमला करने की फिराक में थे। बॉर्डर एक्शन टीम लाइन ऑफ कंट्रोल पर छिपकर हमला करने में माहिर है। पाकिस्तान की ये एजेंसी पहले भी बॉर्डर पर भारतीय जवानों पर हमला कर चुकी है। इसी अनुभव का फायदा उठाकर यह टीम एक बार फिर भारतीय सेना को टारगेट करना चाहती थी।

अल-बदर के आंतकी भी थे शामिल

LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखते ही भारतीय जवानों ने एक्शन शुरू किया और सात घुसपैठियों को ढेर कर दिया। मारे गए घुसपैठियों में आतंकवादी संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं। यह घटना उस दिन हुई, जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने प्रोपगेंडा को हवा देता है और पांच फरवरी को कथित रूप से कश्मीर सॉलिडरिटी डे बनाने का ढोंग करता है।

हाफिज सईद के बेटे ने दिया था भड़काऊ भाषण

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कथित कश्मीर सॉलिडरिटी डे के मौके पर ही पांच फरवरी को लाहौर में आयोजित एक रैली में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। रैली को संबोधित करते हुए तल्हा सईद ने कहा था कि वो कश्मीर को आजाद कराएगा। उसने मंच पर खूब नौटंकी की और कश्मीर को लेकर कसमें खाई।

Exit mobile version