Site icon Revoi.in

जनरल रावत को इंडियन आर्मी का सलाम, ट्वीट कर लिखा- दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत

Social Share

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को पूरा देश शौर्य-वार बना रहा है, क्योंकि आज का दिन हिंदुस्तान की आंखें नम जरूर हैं, लेकिन हाथ फख्र से सलाम कर रहे हैं, उन जांबाजों को जिनकी वर्दी देश की पीढ़ियों को प्रेरणा देती है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर इंडियन आर्मी ने ट्वीट किया है। भारतीय सेना ने सीडीएस बिपिन रावत को ‘भारत का वीर सपूत’ कहा है। जानिए ट्वीट में क्या लिखा है….

भारतीय सेना ने आज सुबह सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ”दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी- लाल चन्द फलक।”

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान गृह में होगा। यहां सुबह 11 बजे से आम लोग कर अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। हादसे में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हुआ था। इससे पहले कल दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी और परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।